भोपाल। कर्नाटक से हिजाब पर शुरू हुआ विवाद गहराता (MP hijab controversy) जा रहा है. मध्यप्रदेश में भी हिजाब को लेकर बयानबाजी जारी है. वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी हिजाब पर दिए बयान के बाद बैकफुट पर आ गए हैं. विवाद पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सरकार जो कर रही है सबके सामने हैं, और जिस दिन तय करेंगे सब देख लेंगे. उन्होंने कहा कि हिजाब पर बयान देने वाले तथाकथित बुद्धिजीवी नेता तब कहां गए थे, जब वंदेमातरम नहीं बोलने वाले नेता का दिग्विजय सिंह ने गली-गली घूमकर प्रचार किया था.
बिना सोचे समझे बोलने के आदि हैं आरिफ मसूद: रामेश्वर शर्मा
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बयान दिया था कि हिजाब के बाद क्या (congress big statement regarding hijab) सरदारों से सवाल करेंगे जो पगड़ी बांधकर सिख भाई स्कूल जाते हैं. अगर हिजाब पर प्रतिबंध लगाया गया तो आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी. इस पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा की वे बिना सोचे समझे बोलने के आदि हो गए हैं. उन लोगों से मेरी अपील है कि अतीत और भविष्य देखकर बोला करें. सरकार जो कर रही है सबके सामने है और जब सरकार तय कर लेगी तब भी सबके सामने आएगा. भाजपा विधायक ने आगे कहा कि कांग्रेस हिंदू और मुसलमानों को लड़ाने के लिए कभी कपड़ा सामने लाएगी और कभी भगवा को आतंकवाद कहेगी.