मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मध्यप्रदेश में हिजाब पर बवाल: रामेश्वर शर्मा की दो टूक-जिस दिन चाहेंगे ड्रेस कोड लागू कर देंगे - भोपाल लेटेस्ट न्यूज

कर्नाटक के बाद मध्यप्रदेश में हिजाब पर विवाद (Hijab Controversy in MP) गहराता जा रहा है. इसको लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने आ गए हैं. एक तरफ स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के हिजाब पर दिए बयान पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. वहीं भाजपा विधायक और विधानसभा के पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर पलटवार किया है.

Ruckus in MP on Hijab
मध्यप्रदेश में हिजाब पर बवाल

By

Published : Feb 10, 2022, 12:14 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 3:13 PM IST

भोपाल। कर्नाटक से हिजाब पर शुरू हुआ विवाद गहराता (MP hijab controversy) जा रहा है. मध्यप्रदेश में भी हिजाब को लेकर बयानबाजी जारी है. वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी हिजाब पर दिए बयान के बाद बैकफुट पर आ गए हैं. विवाद पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सरकार जो कर रही है सबके सामने हैं, और जिस दिन तय करेंगे सब देख लेंगे. उन्होंने कहा कि हिजाब पर बयान देने वाले तथाकथित बुद्धिजीवी नेता तब कहां गए थे, जब वंदेमातरम नहीं बोलने वाले नेता का दिग्विजय सिंह ने गली-गली घूमकर प्रचार किया था.

बिना सोचे समझे बोलने के आदि हैं आरिफ मसूद: रामेश्वर शर्मा

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बयान दिया था कि हिजाब के बाद क्या (congress big statement regarding hijab) सरदारों से सवाल करेंगे जो पगड़ी बांधकर सिख भाई स्कूल जाते हैं. अगर हिजाब पर प्रतिबंध लगाया गया तो आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी. इस पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा की वे बिना सोचे समझे बोलने के आदि हो गए हैं. उन लोगों से मेरी अपील है कि अतीत और भविष्य देखकर बोला करें. सरकार जो कर रही है सबके सामने है और जब सरकार तय कर लेगी तब भी सबके सामने आएगा. भाजपा विधायक ने आगे कहा कि कांग्रेस हिंदू और मुसलमानों को लड़ाने के लिए कभी कपड़ा सामने लाएगी और कभी भगवा को आतंकवाद कहेगी.

हिजाब विवाद पर भाजपा कांग्रेस आमने सामने

हिजाब विवाद पर लड़कियों का अनूठा जवाबः बुर्का पहनकर खेला फुटबॉल-क्रिकेट, आइएएस अधिकारी का भी मिला साथ

होश में नहीं मंत्री: कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने निशाना साधते हुए कहा कि अब स्कूल शिक्षा मंत्री कह रहे हैं कि फिलहाल मध्यप्रदेश के स्कूलों में कोई नया ड्रेस कोड लागू नहीं होगा और न ही सरकार इस पर कोई विचार कर रही है. तो क्या पहले हिजाब पर बैन का बयान होश में नहीं दिया था. नगरीय प्रशासन मंत्री कहते हैं स्कूल की मान्यता रद्द करेंगे वहीं गृहमंत्री कह रहे हैं कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं हैं. सरकार के अलग-अलग सुर और बयान आ रहे हैं, इससे साफ है कि सरकार कोई फैसला नहीं कर पा रही है.

(MP hijab controversy) (congress big statement regarding hijab)

Last Updated : Feb 10, 2022, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details