भोपाल। यूपीएससी के एग्जाम में इस बार मध्यप्रदेश के बच्चों ने अच्छा परफॉर्मेंस किया है. ऐसे में सरकार इस परीक्षा के लिए बच्चों को और बेहतर सुविधाएं देने की तैयारी कर रही है. इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग एक नीति बना रहा है. बिहार और यूपी अभी भी देशभर सबसे ज्यादा आईएएस देने वाले राज्य हैं.
MP बनेगा IAS हब!
यूपीएससी में इस बार मध्यप्रदेश के छात्रों ने बेहतर परफॉर्मेंस किया. भोपाल की जागृति अवस्थी ने महिला वर्ग में टॉप किया ,तो कई अन्य छोटे-छोटे कस्बों से निकले अभ्यर्थियों ने आईएएस परीक्षा पास की है. उनके सम्मान में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने यूपीएससी एग्जाम के लिए बच्चों की पढ़ाई को और बेहतर बनाने के निर्देश मंच से दिए थे . उन्होंने कहा था कि यूपीएससी की तैयारी करने वाले बच्चों की पढ़ाई में प्रदेश सरकार हर तरह से मदद करेगी .अब इसको लेकर प्रदेश का उच्च शिक्षा विभाग तैयारियों में जुट गया है. विभाग ने इसके लिए एक खाका तैयार कर लिया है. जिसके तहत यूपीएससी का एग्जाम देने वाले छात्रों को आने वाले समय में कॉलेज स्तर से ही और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त दीपक सिंह के अनुसार सरकार सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे छात्रों को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा की नई नीति तैयार कर रही है.
सरकार के उत्कृष्ट विद्यालय में फिलहाल हैं सुविधाएं