भोपाल। रविवार रात से हो रही झमाझम बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. लगातार हो रही बारिश के चलते तलाब भर गए हैं. तो वहीं एमपी के कई ऐसे डैम हैं जिनका जलस्तर बढ़ता जा रहा. इससे कलियासोत, कोलार डैम के गेट एक बार फिर खोल दिए गए हैं. कलियासोत के 13 तो कोलार के 3 गेट खोले गए हैं. पुराने भोपाल की बात करें तो बारिश की वजह से एक जर्जर मकान गिर गया. (MP Weather News) (MP Heavy Rain) (Bhopal House Collapsed).
बड़े तालाब का जलस्तर बढा: भोपाल में पिछले 24 घंटे में 2 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है. सामान्य तौर पर जून से लेकर अगस्त के आधे महीने तक भोपाल में 24 इंच वर्षा होती है, लेकिन इस बार यह आंकड़ा 40 इंच से अधिक पहुंच गया. बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ने से भदभदा के 11 गेट खोल दिए गए हैं. इसके साथ कलियासोत के 13 और कोलार के दो गेट भी खोले गए. ऐसे में अनुमान है कि आने वाले दिनों में लगातार बारिश होगी और तालाब के साथ डैम का जलस्तर भी बढ़ जाएगा. इसीलिए यह गेट खोले गए हैं.