भोपाल/विदिशा। प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. राजधानी भोपाल और विदिशा मेंबारिश से हालात खराब हैं. बारिश से कई इलाके जलमग्न हैं, विदिशा जिला मुख्यालय का अधिकांश जगहों से सड़क सम्पर्क कट गया है. इससे जनजीवन अस्त व्यस्त है. नदी नालों के किनारे वाले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति है. भारी बारिश से भोपाल-अयोध्या बाईपास से कोच फैक्ट्री जाने वाली सड़क बाधित हो गई है. रास्ते में बनी पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा लेकिन जिला प्रशासन और निगम अमले के अधिकारी अनजान हैं. (MP Heavy Rain) (Vidisha Heavy Rain)
स्कूलों में भरा पानी: बारिश के कारण भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूल की पोल खुलती नजर आ रही है. यहां की रतनपुर सड़क नरेला हनुमंत प्राथमिक शाला के क्लासरूम में पानी भर गया. इतना ही नहीं भोपाल के ग्रामीण इलाकों में पिछले 24 घण्टे से बिजली आपूर्ति ठप्प है. लोग हेल्पलाइन का सहारा ले रहे लेकिन बिजली में कोई सुधार नहीं हो रहा है.