भोपाल।पूरे मध्य प्रदेश में बारिश कहर बरपा रही है. जिलों में नदियां उफान पर हैं. बाढ़ में कई लोग फंसे हुए हैं. कई बाढ़ पीड़ितों को रेस्क्यू बोट में बैठाकर सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसको लेकर बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद हवाई सर्वे किया. इधर भोपाल और आसपास हो रही बारिश के चलते राजधानी में बहुत तेजी से पानी बढ़ गया है. नर्मदापुरम में दर्जनों गांव के खेत बारिश पानी में डूब गए हैं. जिसने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी हैं. MP Heavy Rain, Submerged field houses and roads, MP People stuck in flood,
ट्रैक्टर से लोगों का रेस्क्यू:भोपाल के बड़े तालाब की सहायक नदी कोलांस का जलस्तर लगातार बढ़ गया है. ग्राम श्यामपुर में फंसे परिवार को थाना सुखी सेवनिया के पुलिस कर्मचारियों ने कंधे पर उठाकर ट्रैक्टर के द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. Heavy Rain in Bhopal
नर्मदापुरम में खेत पानी में डूबे, फसलें बर्बाद: नर्मदापुरम जिले में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गई थीं. हालांकि बारिश थम गई लेकिन माखननगर के दर्जनों गांव के खेत बारिश पानी में डूब गए हैं, जिससे किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं. हजारों एकड़ धान की फसल नर्मदा के बैक वाटर की वजह से डूब गई है. माखन नगर के भटवाड़ी और नसीराबाद का रास्ता अभी भी बंद है. यहां की धान की फसल में पानी भर गया है. जिससे फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं हैं. Narmadapuram Fields submerged in Rain