मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Narottam Mishra MP भारी बारिश से प्रशासन अलर्ट, गृह मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष के ट्वीट पर साधा निशाना, कहा जो खुद पानी में नहीं गए वो तैरना सिखा रहे

राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में हो रही लगातार बारिश आम लोगों का हाल बेहाल है.MP Heavy Rain कई जिलों के मार्ग बंद हैं. बिजली पानी की समस्या हो रही है. इन सभी मुद्दों की जानकारी देते हुए गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है. गृह मंत्री के मुताबिक, राजधानी भोपाल में बारिश के कारण जल आपूर्ति को लेकर भदभदा और कोलार की लाइन ठीक कर दी गई है. केरवा डैम और बड़ा तालाब से भी आने वाले 2 घंटों में पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी. राजधानी में 484 टोटल फीडर हैं. 385 खराब हुए थे.

Narottam Mishra MP
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Aug 23, 2022, 1:33 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के कई जिलों में जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित है. प्रदेश में 16 मार्ग बंद है. विदिशा कुरवाई नटेरन और बासौदा सहित 100 से अधिक गांव के लोग प्रभावित हुए. 350 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया था. एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की 4 टीम यहां राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है. इधर राजधानी भोपाल में हालात खराब हैं. यहां जगह-जगह सड़कों से लेकर घरों में पानी भर गया है. यहां के पॉश इलाके के घरों में पानी घुसने से लोगों का भारी नुकसान हुआ है. शहर की मुख्य सड़कों पर जलभराव होने से कई परिवार फंसे हुए हैं.

पानी के कारण 16 मार्ग बंद:गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra MP) ने बताया कि, गुना, ब्यावरा, मक्सूदनगढ़, भोपाल, चंदेरी, ललितपुर, श्योपुर, कोटा, बारा, सवाई, माधोपुर, सागर, नर्मदापुरम, विदिशा, रायसेन, अशोकनगर, बरेली पिपरिया, जबलपुर को मिलाकर 16 मार्ग पानी के कारण अभी बंद हैं. इस रास्ते से जाने वाले यात्रियों से निवेदन है कि, अभी यात्रा ना करें. जहां तक बाढ़ की स्थिति का सवाल है. अभी गुना के कुछ गांव में पानी की स्थिति खराब है. श्योपुर के ग्राम सिवनी में भी पानी की स्थिति गंभीर है. इन सभी लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. विदिशा में काफी ज्यादा मात्रा में पानी आ गया. इसके चलते 4 तहसील प्रभावित हुई थी.

नेता प्रतिपक्ष के ट्वीट पर पलटवार: बाढ़ की स्थिति को लेकर नेता प्रतिपक्ष के ट्वीट पर गृह मंत्री ने कहा कि, घर में बैठे-बैठे ट्वीट कर रहे हैं. जब भी आपदा की स्थिति बनती है. उनके दल का कोई भी आदमी कहीं गया. कोरोना,स्थिति हो बाढ़, सूखे की स्थिति में कोई कहीं गया. हमारे मुख्यमंत्री रात 12 बजे बल्लभ भवन में बैठकर समीक्षा बैठक कर रहे थे. जो खुद पानी में नहीं गए वह तैरना सिखा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री के सामने महत्वपूर्ण बैठक को लेकर गृह मंत्री ने बताया कि 4 राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ अमित शाह ने मीटिंग की थी. 2 एक्चुअल 2 वर्चुअल सीएम इस बैठक में जुड़े. मध्यप्रदेश में वायु सेवाओं और एयर कार्गो हब के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. पुलिस विभाग के कर्मचारियों के लिए क्वार्टर, बिल्डिंग्स का उद्घाटन किया गया. एफएसएल की लैब को गुजरात यूनिवर्सिटी से जोड़ा गया है. यह अपने आप में मील का एक पत्थर साबित होगी.Narottam Mishra on Govind Singh

Narottam Mishra कमलनाथ के ट्रेलर वाले बयान पर गृहमंत्री का पलटवार, जिसकी पूरी फिल्म फ्लॉप उसका ट्रेलर कौन देखेगा

भारत जोड़ो पर तंज: भारत जोड़ो यात्रा को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, राहुल गांधी अपने आप में ही एक समस्या है. भारत जोड़ो अभियान की जगह कांग्रेस जोड़ो अभियान चालू करते तो ज्यादा अच्छा रहता. कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर कोई निर्णय नहीं हो पा रहा है. अध्यक्ष पद के लिए भूपेंद्र सिंह और कमलनाथ दोनों ही मना कर रहे हैं.भूपेंद्र सिंह कह रहे हैं कि राहुल गांधी अच्छे नेता होंगे, जबकि कमलनाथ कह रहे हैं प्रियंका गांधी अच्छी नेता होगी. कोई तीसरा आकर कह देगा कि सोनिया अच्छी नेता है. सावरकर को लेकर दिग्विजय सिंह के बयान पर गृह मंत्री ने कहा टीपू सुल्तान में ही देशभक्त दिखाई देंगे. दिग्विजय सिंह को देशभक्तों में कुछ दिखेगा नहीं, क्योंकि वह हमेशा तुष्टीकरण के पोषक बन गए हैं. दिग्विजय सिंह का जब भी कोई बयान आएगा तो एक धर्म विशेष को आहत करने वाला ही होगा. Narottam Mishra target congress

ABOUT THE AUTHOR

...view details