भोपाल/सीहोर।मध्यप्रदेश में लगातार भारी बारिश का कहर जारी है, जिसके बाद अबसीहोर और भोपाल जिले में बरसात आफत बनकर आई है. दरअसल सीहोर और भोपाल से हादसे की खबर सामने आईं हैं, जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई. सीहोर में ऑटो और चालक दोनों नदी में बह गए, तो वहीं भोपाल में पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हो गई. MP Heavy Rain
सीहोर में ऑटो सहित नदी में बहा चालक सीहोर में ऑटो सहित नदी में बहा चालक:एक ऑटो चालक ऑटो सहित कर्बला पुल से नदी में बह गया, यह वही पुल है जहां 7 दिन पहले पटवारी- तहसीलदार कार सहित बहे थे. अभी तक नरेंद्र सिंह ठाकुर का पता नहीं चला है, वहीं प्रशासनिक लापरवाही के चलते एक और घटना सामने आई जहां ऑटो चालक अपने ऑटो के साथ नदी में बह गया. Sehore auto driver flowed into river
भोपाल में पेड़ गिरने से युवक की मौत सुखतवा पुल पर बाढ़ आने से भोपाल नागपुर नेशनल हाईवे बंद, उमरिया में घोघरी बांध में आई दरार, रातों रात तीन गांव कराए खाली
भोपाल में पेड़ गिरने से युवक की मौत:राजधानी भोपाल में लगातार हो रही बारिश कहर बरपा रही है. जगह-जगह जलभराव जैसी समस्याएं आ रही हैं, तो स्थानीय भी लगातार परेशानियों का सामना कर रहे हैं. इसी बीच अब एक बाइक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिर जाने से एक बड़ा हादसा हो गया, जहां घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. टीटी नगर थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी के अनुसार, "मृतक की पहचान अकबर के रूप में हुई है, वह साउथ टीटी नगर निवासी है. अकबर बाइक के पास खड़ा था, तभी पेड़ की गिरने की वजह से हादसा हुआ." rain alert in bhopal, bhopal Youth dies due to falling tree