भोपाल। कांग्रेस ने कोविड की व्यवस्थाओं में असफल शिवराज सरकार पर मीडिया पर (undeclared emergency against media) अघोषित इमरजेंसी लगाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के एक लेटर(mp health secretory latter) में मीडिया को कोविड से जुड़ी हुई कोई भी खबर छापने से पहले कलेक्टर और सीएमएचओ से परमीशन लेने को कहा गया है. ऐसा न करने पर मीडिया संस्थानों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई करने की बात कही गई है. कांग्रेस ने इसे मीडिया पर अघोषित इमरजेंसी लगाने वाला कदम बताया है.
क्या लिखा है स्वास्थ्य सचिव के लेटर में
कांग्रेस का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग के सचिव के हवाले से जारी इस आदेश में मीडिया को स्पष्टतः निर्देशित किया गया है कि वह कोविड को लेकर समाचार प्रकाशित एवं प्रसारित करने के पूर्व एसीएस, पीएस, कमिश्नर, कलेक्टर और सीएमएचओ की पुष्टि और अनुमति लें. इसके उपरांत ही इस विषय से संबंधित खबरों का प्रकाशन एवं प्रसारण करें! ऐसा नहीं होने पर मीडिया संस्थानों के खिलाफ धारा-188 के तहत कार्यवाही की जायेगी.