भोपाल। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी कोरोना संक्रमित हो गये हैं. इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी 15 फरवरी को कोरोना संक्रमित हो गये थे. स्वास्थ्य मंत्री ने अपने संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर पर दी है. उन्होंने लिखा कि- " मैंने अपना कोविड टेस्ट कराया, जिसमें मैं, कोविड पॉजिटिव आया हूं. कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए, मैंने स्वयं को आइसोलेट किया है. मुझे कोविड 19 के सामान्य लक्षण हैं."
एमपी का पॉजिटिविटी रेट 1.87 %
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 70 हजार 975 टेस्ट किये गये, जिसमें से 01 हजार 328 पॉजीटिव केस आये एवं वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 11 हजार 535 है. पॉजिटिविटी रेट- 1.87% है, रिकवर हुए मरीजों की संख्या 2,780 मरीज़ है. राज्य का रिकवरी रेट 97.84 % हो गया है.
24 घंटे में एमपी में कोविड वैक्सिनेशन का अपडेट
- 15 से 18 आयुवर्ग (प्रथम डोज़)- 4,042,864
- 15 से 18 आयुवर्ग (द्वितीय डोज़)- 1,919,769
- कुल प्रथम डोज़ (18 से 45 आयुवर्ग)- 34,805,367
- कुल द्वितीय डोज (18 से 45 आयुवर्ग)- 33,125,128
- कुल टीकाकरण- 111,818,022