भोपाल। मध्य प्रदेश के गवर्नर मंगू भाई पटेल की तबीयत खराब हो गई है. बताया जा रहा है कि लगातार वे प्रदेश के दौरे कर रहे थे और थकान के चलते उन्हें हल्का बुखार आया है. उनकी तबीयत का हाल जानने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजभवन पहुंचे और उनसे मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक राज्यपाल मंगू भाई पटेल के चार दिन के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं. Mangu Bhai Patel health deteriorated
MP Governor Health Update: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल की तबीयत खराब, 4 दिन के कार्यक्रम किए गए निरस्त - Mangu Bhai Patel health deteriorated
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल की तबियत अचानक बिगड़ गई. डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है, इसी कारण उनके अगले 4 दिन को कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया है. MP Governor Health Update
![MP Governor Health Update: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल की तबीयत खराब, 4 दिन के कार्यक्रम किए गए निरस्त Rajyapal mangubhai patel](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16157365-thumbnail-3x2-mangu.jpg)
राज्यपाल मंगू भाई पटेल
राजभवन में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे गवर्नर: लगातार प्रवास के चलते थकान होने की शिकायत के बाद गवर्नर मंगू भाई पटेल के चार दिन के कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं. अचानक तबियत खराब होने के कारण उपचार कर रहे डॉक्टर्स ने गवर्नर मंगू भाई पटेल को आराम करने कि सलाह दी हैं. माना जा रहा है कि अत्यधिक दौरे के कारण राज्यपाल कि तबीयत खराब हुई हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन जाकर उनके स्वास्थय का हाल जाना. MP Governor Health Update