मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Governor Health Update राज्यपाल मंगू भाई पटेल की हालत स्थिर, एम्स भोपाल ने जारी किया है हेल्थ बुलेटिन - राज्यपाल मंगू भाई पटेल की हालत स्थिर

शनिवार देर शाम राज्यपाल मंगू भाई पटेल की हालत खराब हुई, जिसके बाद उन्हें भोपाल एम्स में भर्ती कराया गया. फिलहाल एम्स ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर महामहिम के स्वास्थय की जानकारी दी है. MP Governor Health Update

MP Governor Health Update
राज्यपाल मंगू भाई पटेल की हालत स्थिर

By

Published : Aug 21, 2022, 4:26 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल बुखार, सर्दी-खांसी होने के चलते हैं एम्स में भर्ती हैं, शनिवार रात उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. ऐसे में अब रविवार को उनका हेल्थ बुलेटिन एम्स की ओर से जारी किया गया, जिसमें बताया गया है कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. रात को मंगू भाई पटेल ने अच्छा भोजन भी किया और नींद भी ली. MP Governor Health Update

एम्स भोपाल ने जारी किया राज्यपाल का हेल्थ बुलिटिन

राज्यपाल का हेल्थ बुलेटिन जारी:एम्स की ओर से जारी राज्यपाल के हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपालए मंगू भाई पटेल को पिछले तीन दिनों से खांसी बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के चलते एम्स भोपाल में भर्ती किया गया है. जांच करने पर उसका तापमान 101 फॉरेनहाइट, हृदय गति 94 प्रति मिनट तथा ऑक्सीजन संतृप्ति स्तर 93 प्रतिशत दर्ज किया गया, उन्हें तुरंत ऑक्सीजन प्रदान की गई एवं उनकी आधारभूत जांचें कर उपचार प्रारंभ कर दिया गया. जिसके बाद उन्होंनें नियमित भोजन और अच्छी नींद ली.

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल की तबीयत खराब, 4 दिन के कार्यक्रम किए गए निरस्त

महामहिम की देखभाल में लगा डॉक्टरों का दल:एम्स की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि, उन्हें फेफड़ों के संक्रमण की दवाएं दी जा रही हैं, सुबह 08 बजे जांच करने पर उनका रक्तचाप 144/72 एमएमएचजी, पल्स 86 प्रति मिनट एवं तापमान 98.4 फॉरेनहाइट था. महामहिम का ऑक्सीजन संतृप्ति स्तर प्रति मिनट 2 लीटर पर 98 % बना हुआ है. आज सुबह राज्यपाल का 09 बजे सीटी स्कैन किया गया, इस दौरान संस्थान के कार्यपालक निदेशकए डीन, चिकित्सा अधीक्षक एवं विभागाध्यक्ष, जनरल मेडिसिन विभाग महामहिम के साथ सीटी स्कैन लैब में उपस्थित रहे. डॉक्टर रजनीश जोशी, विभागाध्यक्ष जनरल मेडिसिन विभाग के नेतृत्व में डॉक्टरों का एक दल निरंतर महामहिम देखभाल में लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details