भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के हेलीकाॅप्टर को खरीदार का इंतजार है, लेकिन हालात यह है कि, इसे कबाड़ में भी खरीदने के लिए कोई तैयार नहीं है. हेलीकाॅप्टर को बेचने के लिए राज्य सरकार पिछले 7 साल में 7 टेंडर निकाल चुकी है. स्टेट हेलीकाॅप्टर बेल 430 वीटी-एमपीएस के इस बार भी नीलाम होने की उम्मीद कम ही दिखाई दे रही, क्योंकि इसकी ऑफसेट वेल्यू अधिक रखी है. अब एक बार फिर टेंडर की बिड 31 मई को खोली जाएगी. (Madhya Pradesh government helicopter)
2003 में हुआ था दुर्घटनाग्रस्त:राज्य सरकार के बेल 430 वीटी-एमपीएस हेलीकाॅप्टर 2003 में उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जब फिल्म गायिका अनुराधा पौडवाल हेलीकाॅप्टर से एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहीं थीं. दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राज्य सरकार ने इसका क्लेम करने की कोशिश की, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली. जिसके बाद इसे रिपेयर कराया गया, लेकिन साल 2013 के बाद से इसकी उड़ान लगभग बंद है, क्योंकि इसकी निर्माता कंपनी राॅल्स रायस ने इसके पुर्जों का निर्माण ही बंद कर दिया है. इसके बाद से ही यह बेकार पड़ा है और राज्य सरकार इसे बेचने की कोशिश में जुटी है. खास बात यह है कि यह हेलीकॉप्टर दिग्विजय सिंह के शासनकाल में कांग्रेस सरकार में खरीदा गया था. जिसे बेचने के लिए प्रदेश सरकार 7 साल में 7 टेंडर निकाल चुकी है. (430 VT Mps Helicopter)
मध्यप्रदेश सरकार के इकलौते हेलीकाॅप्टर का होगा इंटीरियर, बदलेगा कारपेट, 30 लाख रुपए खर्च होंगे