मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

OBC Reservation: नौकरियों में 27 फीसदी आरक्षण की कवायद, शैक्षणिक स्थिति पर भी तैयार हो रही है रिपोर्ट - भोपाल लेटेस्ट न्यूज

मध्यप्रदेश राज्य पिछडा वर्ग कल्याण आयोग शैक्षणिक स्थिति पर एक ऐसी रिपोर्ट तैयार कर रहा है, जिससे ओबीसी वर्ग की आंतरिक स्थिती पता चल सके. माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार नौकरियों में 27 फीसदी आरक्षण देने की कोशिश करेगी.(MP OBC Reservation)

MP government try to 27 percent OBC Reservation in jobs
एमपी में नौकरियों में 27 फीसदी आरक्षण की कवायद

By

Published : Jul 7, 2022, 8:55 PM IST

भोपाल। पंचायत एवं निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद अब मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने में जुटा है. आयोग अब ओबीसी वर्ग की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति पर रिपोर्ट तैयार कर रहा है, इसमें पता लगाया जा रहा है कि इस वर्ग की मौजूदा शैक्षणिक स्थिति कैसी है, उद्यम क्षेत्र में कितने फीसदी ओबीसी वर्ग के लोग काम कर रहे हैं और उनकी सामाजिक स्थिति क्या है. आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के मुताबिक "ये रिपोर्ट आयोग जल्द ही सरकार को सौंप देगा." (MP OBC Reservation)

ओबीसी वर्ग को साधने की तैयारी:चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रदेश सरकार की किरकिरी हुई है, चुनाव में ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण का लाभ नहीं मिल सका. लिहाजा अब सरकार आगामी विधानसभा चुनाव के पहले नौकरियों में 27 फीसदी आरक्षण ओबीसी वर्ग को देने की तैयारी में जुट गई है, इसके लिए राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने में जुटी है जिससे इसके आधार पर ओबीसी वर्ग को नौकरियों में 27 फीसदी आरक्षण का लाभ दिलाया जा सके.

Gandhigiri With Union Minister: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को फूल, माला पहनाकर अनूठा विरोध, वीडियो में देखें गांधीगिरी से कैसे चौके मंत्री जी

इन तीन बिंदुओं पर तैयार हो रही रिपोर्ट:मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग तीन बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही है, इसमें ओबीसी वर्ग के शैक्षणिक स्थिति का आंकलन किया जा रहा है. इसके लिए शैक्षणिक संस्थाओं से ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं के आंकड़े लिए जा रहे हैं, साथ ही स्कूली स्तर पर भी ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं की संख्या ली जा रही है. स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा तक कितने बच्चे पढ़ रहे हैं, इसका डाटा तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा ओबीसी वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति का पता लगाने के लिए सर्वे कराया जा रहा है कि किस सेक्टर में ओबीसी वर्ग के कितने फीसदी लोग कार्यरत हैं, उद्योग के क्षेत्र में ओबीसी वर्ग की स्थिति का भी पता लगाया जा रहा है. इसके अलावा ओबीसी वर्ग की सामाजिक स्थिति का भी पता लगाया जा रहा है, तीनों ही बिंदुओं में सटीक आंकड़े सामने आ सकें इसके लिए वैज्ञानिक तरीके से डाटा तैयार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details