मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

उत्पादों की बिक्री के लिए राष्ट्रध्वज का इस्तेमाल अमेजन कंपनी को पड़ा भारी,एमपी में हुई FIR - अमेजन तिरंगे का अपमान

ऑनलाइन शॉ‍पिंग प्‍लेटफॉर्म अमेजन पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का केस दर्ज कराएगी एमपी सरकार. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उत्पादों की बिक्री के लिए कपड़ों और जूतों तक में तिरंगे का इस्तेमाल असहनीय है. (MP government to lodge FIR against Amazon)

Bhopal Latest News
अमेजोन पर एमपी में एफआईआर

By

Published : Jan 25, 2022, 1:09 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 8:23 PM IST

भोपाल। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने पर मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने डीजीपी विवेक जौहरी को कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं. अमेजन ने जूते और कपड़ों की बिक्री करने के लिए तिरंगे का इस्तेमाल किया था.

अमेजन कंपनी के खिलाफ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए एफआईआर के आदेश

तिरंगे का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं

कपड़ों और जूतों पर राष्ट्रीय ध्वज का प्रयोग करके अमेजन विवादों से घिर गया है, सोशल मीडिया पर लोग कंपनी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. लोगों ने कहा है कि यह राष्ट्रीय ध्वज से संबंधित कोड का उल्लंघन है, जिसमें ध्वज का उपयोग किसी पोशाक वर्दी के हिस्से के तौर पर नहीं किया जा सकता. मध्यप्रदेश सरकार ने भी इस पर बड़ा एक्शन लिया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद अमेजन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी उस पर हिंदू देवी-देवताओं के चित्र वाली टॉयलेट सीट कवर और डोर मैट्स बेचने के आरोप लगे थे, तब भी लोगों ने बायकॉट कैंपेन चलाया था.

पुलिस भी नहीं दे पाई सुरक्षा! शिव'राज' में दलित दूल्हे के घोड़ी चढ़ने से खफा दबंगों ने घर पर किया पथराव, वाहनों में लगाई आग

दलित युवक से मारपीट मामले में होगी कार्रवाई

सागर में कुछ दबंगों को एक दलित के घोड़ी पर बैठकर बारात निकालना रास नहीं आया था. उन लोगों ने दलित युवक और उसके परिजनों के साथ मारपीट और पथराव किया था. इस मामले पर भी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस मामले में 20 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जबकि 6 लोगों की गिरफ्तार​ हुई है.

(MP government to lodge FIR against Amazon)

Last Updated : Jan 25, 2022, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details