मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

लॉकडाउन के मुद्दे पर सरकार ने जनता से मांगी राय, विपक्षी नेताओं से भी लेगी सलाह - भोपाल न्यूज

प्रदेश में लॉकडाउन के मुद्दे पर शिवराज सरकार ने प्रदेश की जनता से सुझाव मांगे हैं. जिस पर रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी जाएगी. जनता यह सुझाव प्रदेश सरकार की मेल आईडी पर भेज पाएगी.

bhopal news
शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री

By

Published : May 12, 2020, 6:17 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाने के मुद्दे पर राज्य सरकार ने प्रदेश की जनता और सभी राजनीतिक दलों से सुझाव मांगे हैं. राज्य सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे मध्य प्रदेश सरकार की मेल आईडी पर अपना सुझाव भेजकर बताएं कि लॉकडाउन के मामले में वे सरकार को क्या सुझाव देना चाहते हैं. इसके अलावा सभी राजनीतिक दलों के प्रदेश अध्यक्षों और जिलों के प्रतिनिधियों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों से भी सुझाव मांगे गए हैं.

नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री

मंत्रिमंडल की बैठक में आज लॉकडाउन बढ़ाए जाने के मुद्दे पर सीएम और सभी मंत्रियों के बीच चर्चा हुई. जिसके बाद अब लोगों से भी लॉकडाउन के मुद्दे पर राय मांगे जाने का निर्णय किया गया. बैठक में तय किया गया कि सभी मंत्री अपने-अपने संभाग और जिले के नेताओं से मिलकर लॉकडाउन के मुद्दे पर फीडबैक लेंगे. जहां मंत्री बात नहीं कर सकते वहां क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष कलेक्टर और सभी जनप्रतिनिधियों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों से चर्चा कर अपनी रिपोर्ट बुधवार तक राज्य सरकार को भेजेगी.

राज्य सरकार सभी जिलों से आने वाली रिपोर्ट के आधार पर प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजेगी. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन और कोरोना महामारी को लेकर पहले भी सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों, सभी पार्टियों के नेताओं से बात की जा चुकी है. सभी से सुझाव मांगे गए हैं. सुझाव आने के बाद ही सरकार फैसला लेगी. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों और विपक्षी नेताओं से भी उनकी राय मांगी गई. ताकि प्रदेश के हित में उचित फैसला लिया जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details