भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा है कि हर क्षेत्र में मध्य प्रदेश देश में शीर्ष स्थान पर है और अब पेट्रोल पर लगने वाले कर की वसूली में भी शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार के ट्वीट कर कहा, प्रदेश में शिवराज सरकार आते ही प्रदेश हर मामले में देश में शीर्ष पर पहुंच जाता है, चाहे किसानों की आत्महत्या हो, महिला अपराध हो, बेरोजगारी हो, कुपोषण, भ्रष्टाचार हो या अन्य मामला हो.
पेट्रोल-डीजल पर Tax वसूलने में एमपी सरकार नंबर वन, कमलनाथ ने ट्वीट कर कसा तंज - मध्य प्रदेश न्यूज
मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर तंज कसा है, उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, कि एमपी सरकार पेट्रोल-डीजल के टैक्स वसूली में नंबर वन है.
पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा
पूर्व सीएम कमलनाथ ने आगे कहा, कि अब देश में पेट्रोल पर सबसे ज्यादा 31.55 रुपये प्रति लीटर कर वसूलने में प्रदेश, देश में शीर्ष पर पहुंच गया है, बता दें कि राज्य में पेट्रोल की कीमत 110 प्रति लीटर के पार हो गई है, साथ ही राज्य में प्रति लीटर पेट्रोल पर 31 रुपये से ज्यादा का कर वसूला जाता है, कांग्रेस लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर लगातार शिवराज सरकार को घेर रही है इसके साथ ही सड़क पर उतरकर प्रदर्शन भी कर चुकी है.