भोपाल।मध्य प्रदेश सरकार अगस्त 2019 में नरसिंहपुर जिले में दो गैंगस्टर के एनकाउंटर की सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकती है. पुलिस द्वारा मारे गए लोग कांग्रेस के दो नेताओं की हत्या के सिलसिले में फरार थे. एक आईपीएस अधिकारी सहित पुलिसकर्मियों पर मृतक के परिवार द्वारा 'एनकाउंटर' की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. जिसमें उनकी मौत की परिस्थितियों की जांच की मांग की गई है.
परिजन ने लगाए 'एनकाउंटर किलिंग' के आरोप
गैंगस्टर विजय यादव और समीर खान को नरसिंहपुर और जबलपुर की एक संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान गोली मारी थी. उन्हें जबलपुर में कांग्रेस नेता राजू मिश्रा और कक्कू पंजाबी की हत्याओं के प्रमुख साजिशकर्ता बताया गया था.
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने विरोधियों के साथ साजिश कर विजय यादव की निर्मम हत्या कर दी. उन्होंने भारत के राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, गृह मंत्री, मुख्य न्यायाधीश और सीबीआई से 'एनकाउंटर किलिंग' की शिकायत की. उन्होंने इस मामले में धर्म परिवर्तन का एंगल भी बताया.