मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Government Jobs : राज्य में करीब 90 हजार सरकारी पद खाली, 40 हजार की ही मिली जानकारी - एमपी न्यूज

चुनाव से पहले शिवराज सरकार बंद भर्तियां थोक में निकालने की तैयारी में जुटी गई है. इसी के तहत विभागों से जानकारी मांगी जा रही है. अभी तक 36 विभागों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक करीब 40 हजार से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं. MP Government Jobs

MP Government Jobs
राज्य में करीब 90 हजार सरकारी पद खाली

By

Published : Aug 31, 2022, 4:14 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 4:23 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार विभागों में खाली पड़े पदों की जानकारी जुटाने की कोशिश में जुटी है. इसके लिए पिछले दिनों सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभाग प्रमुखों को पत्र लिखकर खाली पदों की जानकारी मांगी थी, लेकिन अभी तक 36 विभागों ने ही जीएडी को जानकारी भेजी है. इन विभागों में ही 40 हजार से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं. हालांकि, अभी उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा,आदिम जाति जैसे बड़े विभागों ने जानकारी नहीं भेजी है. माना जा रहा है कि सभी विभागों को मिलकर 90 हजार से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं.

बड़े विभागों ने अब तक नहीं दी जानकारी :प्रदेश में 56 विभाग हैं, जिसमें से सामान्य प्रशासन विभाग को 36 विभागों ने खाली पदों की जानकारी भेज दी है. इसमें उच्च शिक्षा विभाग, पुलिस, स्कूल शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा जैसे बड़े विभागों ने अभी तक खाली पड़े पदों की जानकारी नहीं दी है. बताया जा रहा है कि स्कूल शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं. इसमें खाली पड़े पदों की संख्या करीबन 30 हजार है. इसी तरह चिकित्सा शिक्षा विभाग में करीब 3 हजार, पुलिस विभाग में 18 हजार, अनुसूचित जनजाति विभाग में 5 हजार, अनुसूचित जाति में 3 हजार पद खाली पड़े हुए हैं.

CM Shivraj ने जेपी नड्डा को MP आने का दिया न्योता, वित्त मंत्री सीतारमण से मिलकर मांगा पुराना पैसा

इन विभागों में इतने खाली पड़े हैं पद:सामान्य प्रशासन विभाग को 36 विभागों ने जानकारी दी है इन विभागों में सबसे ज्याद करीब साढ़े 4 हजार पद कृषि कल्याण विभाग में खाली बताए हैं.

  1. तकनीकि शिक्षा विभाग - 2839
  2. राजस्व विभाग - 2688
  3. ग्रामीण विकास विभाग - 2340
  4. वन विभाग - 2211
  5. वाणिज्यिक कर विभाग - 1588
  6. लोक निर्माण विभाग - 750
  7. जेल विभाग - 575
  8. परिवहन विभाग - 294

भरे जाएंगे सरकारी पद:बताया जा रहा है कि चुनावी साल के पहले शिवराज सरकार बंद भर्तियां थोक में निकालने की तैयारी में जुटी है. इसी के तहत विभागों से जानकारी मांगी जा रही है. सामान्य प्रशासन विभाग के आला अधिकारियों के मुताबिक अभी तक 36 विभागों ने जानकारी भेज दी है, बाकी विभागों की और जानकारी बुलाई जा रही है. (MP Government Jobs) (90 thousand government posts vacant)

Last Updated : Aug 31, 2022, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details