भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार विभागों में खाली पड़े पदों की जानकारी जुटाने की कोशिश में जुटी है. इसके लिए पिछले दिनों सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभाग प्रमुखों को पत्र लिखकर खाली पदों की जानकारी मांगी थी, लेकिन अभी तक 36 विभागों ने ही जीएडी को जानकारी भेजी है. इन विभागों में ही 40 हजार से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं. हालांकि, अभी उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा,आदिम जाति जैसे बड़े विभागों ने जानकारी नहीं भेजी है. माना जा रहा है कि सभी विभागों को मिलकर 90 हजार से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं.
बड़े विभागों ने अब तक नहीं दी जानकारी :प्रदेश में 56 विभाग हैं, जिसमें से सामान्य प्रशासन विभाग को 36 विभागों ने खाली पदों की जानकारी भेज दी है. इसमें उच्च शिक्षा विभाग, पुलिस, स्कूल शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा जैसे बड़े विभागों ने अभी तक खाली पड़े पदों की जानकारी नहीं दी है. बताया जा रहा है कि स्कूल शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं. इसमें खाली पड़े पदों की संख्या करीबन 30 हजार है. इसी तरह चिकित्सा शिक्षा विभाग में करीब 3 हजार, पुलिस विभाग में 18 हजार, अनुसूचित जनजाति विभाग में 5 हजार, अनुसूचित जाति में 3 हजार पद खाली पड़े हुए हैं.