मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Junior Doctors Strike : सरकार का फरमान, खत्म करो हड़ताल नहीं तो रद्द होगा रजिस्ट्रेशन

नोटिस में लिखा है कि आपका बच्चा अनाधिकृत रूप से हड़ताल मैं शामिल है, इस संबंध में छात्रों को गांधी मेडिकल महाविद्यालय ऑफिस द्वारा 31 मई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसका संतोषजनक जवाब छात्रों द्वारा नहीं दिया गया है. इस आधार पर छात्र को प्रथम दृष्टया संस्था के अनुशासन के उल्लंघन का दोषी माना गया है.

Junior Doctors Strike
सरकार ने जारी किया नोटिस

By

Published : Jun 3, 2021, 3:39 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 4:25 PM IST

भोपाल।जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल को लेकर सरकार सख्त हो गई है. अब उनके घरों तक नोटिस पहुंचाए जा रहे हैं, जिसमें एस्मा के तहत कार्रवाई करने की बात की जा रही है. यह नोटिस जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के जरिए भेजे जा रहे हैं, साथ ही डॉक्टर्स के परिजनों से अधिकारी फोन पर उनके बच्चों को हड़ताल समाप्त करने के बात कह रहे हैं.

नोटिस में लिखा है कि आपका बच्चा अनाधिकृत रूप से हड़ताल मैं शामिल है, इस संबंध में छात्रों को गांधी मेडिकल महाविद्यालय ऑफिस द्वारा 31 मई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसका संतोषजनक जवाब छात्रों द्वारा नहीं दिया गया है. इस आधार पर छात्र को प्रथम दृष्टया संस्था के अनुशासन के उल्लंघन का दोषी माना गया है. 2 दिन के अंदर अगर हड़ताल समाप्त नहीं करते हैं तो महाविद्यालय से निष्कासन एवं विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी.

सरकार ने जारी किया नोटिस

जूनियर डॉक्टर्स ने कहा हमें डरा रही सरकार

गांधी मेडिकल कॉलेज के परिसर में हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टर्स का कहना है कि शासन हमारी हड़ताल को समाप्त करने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है. पहले हमारे घर पुलिस भेजी, अब एस्मा के तहत नोटिस जारी कर रहे हैं, परिजनों को धमकाया जा रहा है और 2 दिन की कार्रवाई के बाद कॉलेज से निकालने और नामांकन रद्द करने की कार्रवाई की बात की जा रही है. यह शासन का अमानवीय चेहरा है हड़ताल हम कर रहे हैं हमारी एसोसिएशन से बात की जानी चाहिए हमारे घर और परिवार तक यह लड़ाई नहीं जाना चाहिए. यह पूरी तरह गलत है हम इसका विरोध करते हैं.

बाहर JUDA की हड़ताल, अंदर मरीज परेशान, सरकार ने दबाव बनवाने वाले आरोपों से किया इनकार

डॉक्टर्स पर कार्रवाई करने का हमारा कोई उद्देश्य नहीं : विश्वास सारंग

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हम चाहते हैं कि जूनियर डॉक्टर अपना आंदोलन समाप्त कर दें, एस्मा लगे होने के बावजूद भी हम उन पर कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं, जो काम वह कर रहे हैं वह उनकी पढ़ाई के साथ की जाने वाली प्रैक्टिस का हिस्सा है हमने स्टाइपेंड दिया है और मांगें भी मानी है, हम चाहते हैं कि यह डॉक्टर अपनी हड़ताल को समाप्त कर दें और काम पर वापस आ जाएं, अगर मरीजों का इलाज सही से नहीं हो पा रहा है और मरीजों की स्वास्थ्य संबंधित जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही है तो डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

काम पर नहीं लौटे जूनियर डॉक्टर तो होगा एक्शन: विश्वास सारंग

हमने कोई दबाव नहीं बनाया है

सरकार द्वारा डॉक्टर के ऊपर हड़ताल वापस लेने के दबाव पर उन्होंने कहा कि हमने कोई दबाव नहीं बनाया है, जो डॉक्टर्स एसोसिएशन कह रही है वह गलत है, नियम अनुसार उन्हें केवल सैलरी मिल सकती है स्टाइपेंड या अन्य कोई सुविधा उनकी नौकरी के दौरान नहीं मिल सकती, लेकिन सरकार ने डॉक्टर्स की बहुत सारी मांगे पूरी की है और स्टाइपेंड भी बढ़ाया है उसके बावजूद भी डॉक्टर अपनी जिद पर अड़े हुए हैं.

हमने उन्हें नहीं बुलाया था, वह खुद अपनी चॉइस से आए हैं

चिकित्सा शिक्षा विभाग के कमिश्नर निशांत वरवड़े और डायरेक्टर ऑफ मेडिकल कॉलेज उल्का श्रीवास्तव ने कहा कि जूनियर डॉक्टरों का स्ट्राइक पर जाना गलत है यह समय आंदोलन का नहीं है. उल्का श्रीवास्तव ने कहा कि जो छात्र हैं उनका काम पढ़ाई करना है और हमने उन्हें नहीं बुलाया था, वह खुद अपनी चॉइस से आए हैं, ऐसे में उनको पढ़ाई के साथ पैसा और अन्य सुविधाएं जो मिल रही हैं वह अतिरिक्त है. उन्हें मानव सेवा की ओर ध्यान देना चाहिए ना की स्ट्राइक की ओर ध्यान देना चाहिए.

4 दिन से जूनियर डॉक्टर की हड़ताल जारी

गांधी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर्स अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं, चौथे दिन भी सुबह से ही डॉक्टर इकट्ठे हो गए और गांधी मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार पर हड़ताल के लिए बैठ गए हैं. यहां अपनी मांगों के और सरकार के विरोधी नारों से लिखे पोस्टर रखकर विरोध किया जा रहा है. डॉक्टर ने बताया कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती है हम हड़ताल समाप्त नहीं करेंगे.

Last Updated : Jun 3, 2021, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details