मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Teachers Protest 50 शिक्षक सस्पेंड, 750 को नोटिस जारी, कार्रवाई से खफा होकर अब आमरण अनशन शुरू - अब आमरण अनशन शुरू

हड़ताल करने वाले शिक्षकों पर सरकार की सख्ती हो गई है. 50 से अधिक शिक्षको को सस्पेंड किया गया है. आजाद शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भरत पटेल को भी सस्पेंड किया गया है. वहीं, पटेल का कहना है कि सरकार भले ही कितना भी अत्याचार कर ले, अब सभी जिलों में आमरण अनशन शुरू किया गया है. शिक्षक विभाग ने 750 शिक्षकों को नोटिस जारी किए हैं. 13 सितंबर से लगातार आंदोलन पर चल रहा है. MP Teachers Protest, 50 teachers suspended, notice issued to 750, Angry on action, now aggressive protest

mp government action
50 शिक्षक सस्पेंड कार्रवाई से खफा होकर अब आमरण अनशन शुरू

By

Published : Sep 26, 2022, 12:55 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 3:20 PM IST

भोपाल।पुरानी पेंशन और समयमान वेतनमान, परमानेंट नियुक्ति की मांग को लेकर अध्यापक संघ प्रदेशभर में आंदोलन पर है. शिक्षक दिवस के मौके पर शुरू हुआ इनका आंदोलन लगातार बढ़ता जा रहा है. इधर, सरकार भी सख्ती करने में पीछे नहीं है. शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर भोपाल में हड़ताल में जुटे शिक्षकों और इनके प्रदेश अध्यक्ष पर कार्रवाई शुरू कर दी है. यह सभी भोपाल में एकत्रित हुए थे और सरकार के खिलाफ आंदोलन किया था.

50 शिक्षक सस्पेंड कार्रवाई से खफा होकर अब आमरण अनशन शुरू

आंदोलन जारी रखने का संकल्प :अब शिक्षा विभाग ने आजाद अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भरत पटेल सहित 50 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है. नोटिस में लिखा गया है कि इन शिक्षकों से जवाब मांगा गया था कि इस दौरान वह कहां हैं. हड़ताल में शामिल तो नहीं हुए. लेकिन इन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद इन्हें सस्पेंड किया जा रहा है. इधर, आजाद अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भरत पटेल का कहना है कि सरकार शिक्षकों की आवाज को दबाने के लिए भले कितने भी हथकंडे अपना ले, उनका आंदोलन जारी रहेगा.

पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग, CM से मिलने जा रहे शिक्षकों को पुलिस ने रोका, सड़क पर ही धरने पर बैठे

कार्रवाई के बाद आमरण अनशन शुरू :सभी जिलों में आमरण अनशन शुरू हो रहा है. इसकी शुरुआत सोमवार से कर दी गई है. इनका कहना है कि एक और सरकार शिक्षकों के हित की बात करती है, मुख्यमंत्री शिक्षकों के लिए पंडाल लगाकर आयोजन करते हैं. उनका सम्मान करते हैं. लेकिन उनकी मूलभूत सुविधाओं और नियमितीकरण की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा. बता दें कि अध्यापकों ने 13 सितंबर को भोपाल विधानसभा सत्र के पहले दिन विधानसभा घेराव की चेतावनी दी थी और इसको लेकर यह सभी सूखीसेवनिया और बैरागढ़ के पास तक पहुंच गए थे. पुलिस प्रशासन ने इन्हें वही बैरिकेट्स लगाकर रोक दिया था. MP Teachers Protest, 50 teachers suspended, notice issued to 750, Angry on action, now aggressive protest

Last Updated : Sep 26, 2022, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details