मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Mp Weather Alert: मध्यप्रदेश में सक्रिय हुआ मानसून, 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, एक्टिव हैं 4 वेदर सिस्टम - प्रदेश में 4 वेदर सिस्टम एक्टिव

मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में अलग अलग स्थानों पर 4 वेदर सिस्टम एक्टिव होने से मानसून एक्टिव हो गया है. इन वेदर सिस्टम को बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी मिल रही है.

four weather systems active in mp
मध्य प्रदेश में सक्रिय हुआ मॉनसून

By

Published : Jun 30, 2022, 4:38 PM IST

भोपाल। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में मानसून के एक्टिव होने की जानकारी दी है. विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में अलग अलग स्थानों पर 4 वेदर सिस्टम एक्टिव होने से मानसून एक्टिव हो गया है. इन वेदर सिस्टम को बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी मिल रही है. जिससे प्रदेश में कहीं-कहीं वर्षा हो रही है. मौसम विभाग ने 30 जून को अलर्ट जारी करते हुए 28 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा प्रदेश के 10 संभागों में बिजली गिरने को लेकर भी यलो अलर्ट जारी किया गया है.

मध्य प्रदेश में सक्रिय हुआ मॉनसून

एमपी में सक्रिय हैं 4 वेदर सिस्टम: मौसम विभाग के मुताबिकवर्तमान में मध्य प्रदेश में 4 वेदर सिस्टम एक्टिव हैं. ओडिशा तट पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है और पंजाब-हरियाणा से लेकर दक्षिणी उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दक्षिणी ओडिशा होते हुए पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक एक द्रोणिका (ट्रफ लाइन) बनी हुई है.
- पश्चिमोत्तर अरब सागर में भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात के साथ उत्तरी महाराष्ट्र से दक्षिणी कर्नाटक तट के समानांतर अपतटीय ट्रफ बना हुआ है.
- इन 4 मौसम सिस्टम के कारण बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से हवाओं को नमी मिल रही है. जिससे मध्य प्रदेश में कहीं–कहीं वर्षा हो रही है.

28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी:मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने 30 जून 2022 को 28 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 10 संभागों में बिजली गिरने को लेकर भी यलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही इस बात की भी जानकारी दी गई है कि गुरूवार से ही मॉनसून ग्वालियर समेत पूरे प्रदेश में दस्तक दे सकता है. जिसे लेकर इन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. गुरूवार को गुना,अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड, नीमच, मंदसौर, उमरिया, डिंडौरी,सागर, छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, विदिशा, ऱायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, इंदौर, रतलाम, देवास,शाजापुर और आगर में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है.

-भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, शहडोल, सागर, रीवा, जबलपुर, इंदौर ग्वालियर और चंबल संभाग में गरज चमक के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट है.

प्रदेश में पिछले 24 घंटो में हुई बारिश: प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान जबलपुर में 90.4, सागर में 64.6, बैतूल में 63.2, सीधी में 52.2, नरसिंहपुर में 46, पचमढ़ी में 31, सिवनी में 28.2, दमोह में 24, खजुराहो में 20, नौगांव में 14.6, मंडला में 12, ग्वालियर में 11.9, रीवा में 11, दतिया में 9.2, खंडवा में 9, सतना में 7, मलाजखंड में 5.6, गुना में 2.8, नर्मदापुरम में 2.4, उमरिया में 1.2 एवं छिंदवाड़ा में 1.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details