मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Kishor Samrite Arrested: नए संसद भवन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले पूर्व विधायक भोपाल से गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक किशोर समरीते को दिल्ली पुलिस ने भोपाल की पैलेस आर्चेड कालोनी स्थित निवास से गिरफ्तार किया है. दरअसल पूर्व विधायक ने नए संसद भवन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. Kishor Samrite Arrested

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 20, 2022, 8:02 AM IST

भोपाल।दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम भोपाल आ कर पूर्व विधायक किशोर समरीते को कोलार के पैलेस आर्चेड कॉलोनी स्थित निवास से गिरफ्तार करके दिल्ली ले गई है. दरसअल किशोर समरीते ने धमकी दी थी कि 30 सितंबर से पहले उनकी 70 मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो वे नए संसद भवन को उड़ा देंगे. किशोर ने जिलेटिन की छड़ें और राष्ट्रीय ध्वज का एक पैकेट संसद भवन भेजा था और उड़ाने की धमकी दी थी. फिलहाल अब किशोर समरीते को दिल्ली क्राइम ब्रांच भोपाल से गिरफ्तार कर ले गई है. Kishor Samrite Arrested

समरीते पर 17 आपराधिक मामलों में केस दर्ज:मध्यप्रदेश में बालाघाट के लाजी से सपा के पूर्व विधायक को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से क्राइम ब्रांच ने आगे की जांच और पूछताछ के लिए कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड की मांगा. इसके बाद भोपाल कोर्ट ने इसको स्वीकार करते हुए वारंट जारी कर दिया, और बाद में टीम समरीते को लेकर दिल्ली रवाना हो गई. किशोर समरीते फिलहाल संयुक्त क्रांति पार्टी के अध्यक्ष हैं, समरीते के खिलाफ 17 आपराधिक प्रकरण पहले से ही दर्ज हैं.

पश्चिम बंगाल में झारखंड के कांग्रेस MLA की गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद, तीन विधायक गिरफ्तार

भोपाल पुलिस ने दिया दिल्ली पुलिस का साथ:भोपाल पुलिस के डीसीपी विजय खत्री ने बताया कि, "दिल्ली क्राइम ब्रांच ने भोपाल पुलिस से किशोर समरीते की गिरफ्तारी के लिए मदद मांगी थी, इसके बाद भोपाल पुलिस की टीम ने पूर्व विधायक की गिरफ्तारी करवाने के बाद कोर्ट से ट्रांजिट वारंट जारी होकर दिल्ली रवाना होने तक उनका साथ दिया. चूंकि मामला पूर्व विधायक से जुड़ा था, इसलिए पूरी कार्रवाई को काफी गोपनियता से किया गया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details