भोपाल। उज्जैन महाकाल लोक लोकार्पण समारोह को लेकर श्रेय की राजनीति जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने महाकाल लोक कि लोकार्पण समारोह को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, "बीजेपी कांग्रेस के हर काम का खुद से ले लेना चाहती है, महाकाल कॉरिडोर को लेकर भी बीजेपी यही कर रही है. गनीमत है अभी तक कांग्रेस नेताओं ने यह नहीं कहा कि किसान कर्ज माफी भी बीजेपी सरकार द्वारा की गई थी." इसके साथ ही सरकार के नशा मुक्ति कार्यक्रम को लेकर कमलनाथ ने कहा कि, "चुनाव के पहले बीजेपी को नशा याद आता है, जबकि यह खुद नशे में रहे लेकिन चुनाव पास आते ही इनका नशा उतर रहा है." (Ujjain Mahakal Lok Inauguration)(Kamal Nath targets BJP)
बीजेपी हर मुद्दे को बनाती है इवेंट:उज्जैन के महाकाल लोक का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को लोकार्पण किए जाने को लेकर कमलनाथ ने कहा कि, "बीजेपी का यह इवेंट कार्यक्रम है. उज्जैन कॉरिडोर को लेकर मेरी सरकार में क्या कदम उठाए, हम उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहते, लेकिन बीजेपी आज उसका श्रेय ले रही है. हमारी सरकार में श्रीलंका में सीता मैया का मंदिर बनाने की भी पहल की गई थी, अच्छा है कि अभी तक उन्होंने यह नहीं कहा कि किसान कर्जा माफी भी बीजेपी ने करवाई थी. बीजेपी हर चीज का श्रेय लेना चाहती है, लेकिन आम जनता बहुत समझदार है जनता इन्हें जवाब देगी. आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी घबराई हुई है, इसीलिए कभी प्रधानमंत्री को कभी केंद्रीय मंत्री को बुलाते हैं. लेकिन इससे कुछ नहीं होगा. मुझे दुख है कि सरकार में रहते हमने जिन चीजों की शुरुआत की थी उसे हम पूरा नहीं कर पाए."