मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

राहुल गांधी से मिले कमलनाथ, 1 घंटे चली मुलाकात, घर-घर चलो अभियान सहित 5 राज्यों के चुनाव पर हुई चर्चा - 5 राज्यों के चुनाव पर हुई चर्चा

एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष (kamalnath met rahul gandhi) कमलनाथ नई दिल्ली राहुल गांधी से मिले. दोनों नेताओं के बीच हुई यह मुलाकात लगभग 1 घंटे चली.

kamalnath-rahul mulakat
राहुल गांधी से मिले कमलनाथ

By

Published : Jan 29, 2022, 3:51 PM IST

भोपाल। एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष (kamalnath met rahul gandhi) कमलनाथ नई दिल्ली राहुल गांधी से मिले. दोनों नेताओं के बीच हुई यह मुलाकात लगभग 1 घंटे चली. इस दौरान कमलनाथ (mp formar cm or pcc chief kamalnath)ने विभिन्न राजनीतिक मुद्दों व संगठन से जुड़े मामलों पर राहुल गांधी से चर्चा की. इस दौरान पांच राज्य में चल रहे चुनाव,वर्तमान परिस्थितियों और आगामी रणनीति पर भी बात हुई. मुलाकात को लेकर मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने बताया कि पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और बीजेपी से नाराज लोगों का पलायन शुरू हो चुका है.

राहुल गांधी से मिले कमलनाथ
राहुल गांधी से मिले कमलनाथ
घर-घर चलो अभियान की दी जानकारीराहुल गांधी से मुलाकात के दौरान कमलनाथ ने उन्हें 'घर चलो घर-घर चलो अभियान की भी जानकारी दी. मध्य प्रदेश में कांग्रेस इस अभियान को 1 फरवरी से शुरू करने जा रही है. इसके साथ ही सदस्यता अभियान और संगठन विस्तार जैसे विषयों पर राहुल गांधी से बातचीत हुई. कमलनाथ ने बताया कि घर चलो घर-घर चलो अभियान के तहत कांग्रेस के सभी पदाधिकारी हर गांव में लोगों के घर जाकर दस्तक देंगे और उन्हें कांग्रेस के साथ जोड़ने का काम करेंगे. कमलनाथ ने यह भी बताया कि सदस्यता अभियान के तहत 50 लाख लोगों को कांग्रेस से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details