भोपाल। मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह का बेतुका बयान (MP Forest Minister Vijay Shah Controversial Statement) चर्चाओं में है, क्योंकि उनका मानना है कि एक साल में 38 बाघों की मौत कोई चिंताजनक विषय नहीं है, क्योंकि जहां संख्या ज्यादा होती है, वहां मौतें भी ज्यादा होती हैं. हालांकि, मध्य प्रदेश में सोमवार को एक और बाघ के मरने की सूचना मिली है, जिससे राज्य में इस साल अब तक मरने वाले बाघों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है (Tiger Death in MP 2021), जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है. वन मंत्री विजय शाह का बेतुका बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और कांग्रेस तंज कस रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बाघों की मौत पर विजय शाह का बयान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वन मंत्री शाह बाघों की मौत को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कह रहे हैं कि जहां जनसंख्या ज्यादा होगी, वहां मौतें भी ज्यादा होंगी, आपको मेरा यह उत्तर अजीब सा लग सकता है, सामान्यत: 11-12 साल में टाइगर मर जाते हैं, प्रदेश में हमारे अनुसार साढ़े छह सौ टाइगर हैं, वहीं भारत सरकार के रिकार्ड में 526 संख्या है.