मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Forest Minister Controversial Statement: वन मंत्री विजय शाह का बेतुका बयान, एक साल में 38 बाघों की मौत चिंता का विषय नहीं - एमपी के वन मंत्री विजय शाह

एमपी में बाघों की मौत पर वन मंत्री विजय शाह का एक विवादित बयान (MP Forest Minister Controversial Statement) सामने आया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में एक साल में 38 बाघों की मौत चिंता का विषय नहीं है (Tiger Death in MP 2021).

MP Forest Minister Vijay Shah Controversial Statement on death of 38 tigers in one year
वन मंत्री विजय शाह का बाघों का मौत पर बेतुका बयान

By

Published : Nov 30, 2021, 7:37 AM IST

Updated : Nov 30, 2021, 7:50 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह का बेतुका बयान (MP Forest Minister Vijay Shah Controversial Statement) चर्चाओं में है, क्योंकि उनका मानना है कि एक साल में 38 बाघों की मौत कोई चिंताजनक विषय नहीं है, क्योंकि जहां संख्या ज्यादा होती है, वहां मौतें भी ज्यादा होती हैं. हालांकि, मध्य प्रदेश में सोमवार को एक और बाघ के मरने की सूचना मिली है, जिससे राज्य में इस साल अब तक मरने वाले बाघों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है (Tiger Death in MP 2021), जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है. वन मंत्री विजय शाह का बेतुका बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और कांग्रेस तंज कस रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बाघों की मौत पर विजय शाह का बयान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वन मंत्री शाह बाघों की मौत को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कह रहे हैं कि जहां जनसंख्या ज्यादा होगी, वहां मौतें भी ज्यादा होंगी, आपको मेरा यह उत्तर अजीब सा लग सकता है, सामान्यत: 11-12 साल में टाइगर मर जाते हैं, प्रदेश में हमारे अनुसार साढ़े छह सौ टाइगर हैं, वहीं भारत सरकार के रिकार्ड में 526 संख्या है.

Tiger Death in MP 2021: उमरिया में एक और बाघ की मौत, मृतक बाघों की संख्या 40 हुई
हर साल 40-45 टाइगर मरना चाहिए: एमपी के वन मंत्री विजय शाह
उन्होंने आगे सवाल करते हुए कहा कि रिकॉर्ड के अनुसार 526 टाइगर हैं और अगर 11-12 में टाइगर मर जाते हैं तो हर साल कितने टाइगर मरना चहिए. मेरे हिसाब से हर साल 40-45 टाइगर मरना चाहिए. अगर 38 टाइगर मर जाते हैं तो यह ऐसा आंकड़ा नहीं है जो हमारे लिए चिंता का विषय है. आदमी तो सौ साल के पहले मर जाता है.

वन मंत्री विजय शाह के बयान पर कांग्रेस ने ली चुटकी
वन मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने चुटकी ली है और ये तो टाइगर की उम्र 10-12 साल बता रहे हैं जो कि कम है क्योंकि शिवराज तो 18 साल बाद भी कहते हैं कि टाइगर अभी जिंदा है.

--आईएएनएस

Last Updated : Nov 30, 2021, 7:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details