मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कोविड-19 LIVE UPDATE: कोरोना वायरस के चैन को तोड़ने के लिए बढ़ी सख्ती - undefined

corona virus live update
कोविड-19 अपडेट

By

Published : Apr 5, 2020, 10:45 AM IST

Updated : Apr 5, 2020, 11:01 PM IST

22:55 April 05

215 पहुंचा MP में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा, 12 की मौत

MP में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 215 पहुंच गया है. वहीं राजधानी भोपाल में आज एक दिन में 23 नए मामले सामने आये हैं. अभी तक कोराना से प्रदेश में कुल 12 की मौत भी हो चुकी है.

22:29 April 05

20:53 April 05

कोरोना का संकट टालेगा उपचुनाव ?

टलेगा उपचुनाव

कोरोना के कहर से पूरा देश डरा हुआ है. लॉकडाउन के बावजूद रोजाना कई मामले सामने आ रहे हैं.ऐसे में उपचुनाव टाला जा सकता है. बता दें कि 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं

पूरी ख़बर पढ़ें- https://www.etvbharat.com/hindi/madhya-pradesh/city/bhopal/24-assembly-by-elections-postponed-madhay-pradesh-corona-virus/mp20200405163907456

20:50 April 05

रियल हिरो की भावुक तस्वीर

रियल हिरो की भावुक तस्वीर

इंदौर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आएं हैं. ऐसे में अपना फर्ज निभाने वाले पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी करने के एक हफ्ते बाद अपने घर पहुंचे. कोरोना के संक्रमण से परिवार को खतरा न हो. इसलिए अपने परिवार से दूरी बनाकर ही बात की. यही नहीं पुलिस के जवान चाहते हुए भी अपने बच्चों को गले नहीं लगा सके.

पूरी ख़बर पढ़ें- https://www.etvbharat.com/hindi/madhya-pradesh/city/indore/policemen-duty-indore-due-to-corona-virus/mp20200405164434211

20:37 April 05

इंदौर में बढ़ते कोरोना मरीजों पर सिंधिया ने जताई चिंतित

कोरोना के प्रभाव से सिंधिया चिंतित

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई है. सिंधिया ने कहा कि इंदौर में कोरोना के लगातार मरीज बढ़ना और मौत का आकंड़ा बढ़ना चिंता का विषय है. सिंधिया ने कहा कि लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. ताकि कोरोना जैसे घातक वायरस को खत्म किया जा सके. 

पूरी ख़बर पढ़ें- https://www.etvbharat.com/hindi/madhya-pradesh/state/bhopal/scindia-expresses-concern-over-growing-cases-of-corona-virus-in-indore/mp20200405200956928

20:29 April 05

तबलीगी जमात से आए लोगों की हो रही जांच

हर फ्रंट पर लड़ने के लिए तैयार

पूरी ख़बर पढ़ें- https://www.etvbharat.com/hindi/madhya-pradesh/state/bhopal/cm-shivraj-singh-chauhan-discusse-current-situation-of-state/mp20200405194933995 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की स्थिति को लेकर चर्चा की. और लोगों को आश्वसन दिया. कि सरकार कोरोना वायरस की इस लड़ाई में हर फ्रंट पर लड़ने के लिए तैयार है.

20:15 April 05

स्वास्थ्य विभाग के तीन अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

तीन अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

भोपाल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी कोरोनो की चपेट में आ गए हैं. और ये आकंड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. आज तीन अधिकारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग के उप संचालक डॉ हिमांशु जयवार, संयुक्त संचालक डॉ उपेंद्र दुबे और डॉ सत्येंद्र पांडे संक्रमित पाए गए हैं.

19:55 April 05

तब्लीगी जमात में शामिल युवक मिला कोरोना संदिग्ध

खंडवा में मिला मरकज में शामिल युवक

दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज में शामिल होने के बाद जाहिद खंडवा के  छनेरा पहुंचा. और बिना प्रशासन को जानकारी दिए. 29 मार्च से अब तक इसी जगह रहता रहा.जब उसे कोरोना जैसे लक्षण महसूस हुए. तब जाकर युवक डॉक्टर के पास पहुंचा. और पूरी जानकारी.डॉक्टर को पता चलते ही.युवक के सैंपल लिए गए.और जिला अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया. पुलिस की टीम अब ये पता लगाने में लगी है. कि युवक किन लोगों के संपर्क में आया था.

19:27 April 05

'तुलसी' का नाम 'जीतू' का अमान ?

'तुलसी सिलावट का नाम भी लेना अपमान'

मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने डीआईजी के साथ शहर की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की.इस दौरान तुलसी सिलावट पर तंज कसते हुए कहा- उनकी बात करना भी मैं खुद का अपमान समझता हूं

19:17 April 05

लॉकडाउन के दौरान घरों से न निकलें, नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई

भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने लॉकडाउन का पालन करने के लिए लोगों से अपील की है. तरुण पिथोड़े का कहना है कि वेबजह घरों से बाहर निकलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कोरोना जैसी घतरनाक बीमारी से खुद और लोगों को बचाने के लिए नियम का पालन करें.

19:05 April 05

'रियल हिरो' की पूजा

'रियल हिरो'

उज्जैन के अम्बर कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टरों की महिलाओं ने आरती उतारी. और कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ जंग लड़ने का आशीर्वाद दिया. वहीं मुस्लिम महिलाओं ने डॉक्टरों का स्वागत फूल बरसाकर किया.

18:54 April 05

ईसाई धर्म के बिशप सेबेस्टियन वडक्केल की अपील

ईसाई धर्म के बिशप सेबेस्टियन वडक्केल ने सभी नागरिकों से की अपील. Covid-19 की रोकथाम के लिए सभी मिलकर प्रयास करें...तभी हारेगा कोरोना...बोले- कई त्योहार आने वाले हैं. लेकिन भीड़ इकट्ठा न करें. घर में बैठक ईश्वर से कामना करें. कि जल्द से जल्द इस संकट को टाला जा सके.

18:48 April 05

सिख समाज के परमिंदर सिंह की अपील

सिख समाज के परमिंदर सिंह दुग्गल ने भी लोगों से की अपील...वैश्विक महामारी से लड़ाई में हर कोई दे साथ...घरों में रहें लोग...

17:52 April 05

ताली बजाकर सफाई कर्मचारियों का सम्मान

सफाई कर्मचारियों का सम्मान

होशंगाबाद में समाजसेवी संगठन की अनूठी पहल.सफाई कर्मचारियों का ताली बजाकर किया सम्मान.साथ ही हम होंगे कायाब एक दिन. गीत भी गुनगुनाया.

17:32 April 05

इंदौर में कोरोना का कहर जारी, फिर दो लोगों ने तोड़ा दम, अब तक 9 लोगों की मौत

अब तक 9 लोगों की मौत

इंदौर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. फिर दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया... मरने वालों में 24 साल का युवक और 53 साल की महिला शामिल हैं.अब तक सिर्फ इंदौर में ही 9 लोगों की मौत हो चुकी है. और आज ये तीसरी मौत है.वहीं पूरे प्रदेश की बात करें. तो अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

17:21 April 05

शांति स्वरूपानंदगिरी जी महाराज की घरों में रहने की अपील

शांति स्वरूपानंदगिरी जी महाराज ने सभी धर्म के लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.स्वरूपानंदगिरी जी ने कहा-कण-कण में भगवान हैं. इसलिए घऱ में रहे भगवान को याद करें. 

17:05 April 05

कोरोना के संकट पर मुफ्ती अबराद-उल-हक की अपील

मध्यप्रदेश जनसंपर्क के माध्यम से सागर के मुफ्ती अबराद-उल-हक ने मुस्लिम भाईयों के साथ पूरे प्रदेश की जनता से अपील की है.कि कोरोना संकट से निपटने के लिए सरकार के नियमों का पालन करें. और घर में रहकर लोगों को कोरोना के संकट से बचाए और खुद भी बचें.मुफ्ती अबराद-उल-हक ने कहा कि अपने घर के बुजुर्गों और बच्चों का भी ख्याल रखें...

16:55 April 05

'कोरोना संक्रमित मरीजों में तेजी से हो रहा सुधार'

भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने AIIMS के निदेशक डॉक्टर सर्मन सिंह से बातचीत की. सीएम ने मेडिकल सुविधाओं और पेशेंट के ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली.सीएम ने कहा कि मुझे जानकर काफी संतोष हुआ. की राजधानी में स्थिति नियंत्रण में है.अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों में तेजी से सुधार आ रहा है. उन्होंने कहा कि हम सब इसी तरह डटकर इस लड़ाई को लड़ते हुए जीतें. और दुनिया के सामने उदाहरण बन सकें

16:34 April 05

कल से भोपाल पूरी तरह बंद

कल से भोपाल पूरी तरह बंद

भोपाल में कोरोना वायरस का चैन तोड़ने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. कल से भोपाल में दवा और दूध की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी. जरुरी सामानों को नगर निगम की टीम घर तक पहुंचाएगी.

16:16 April 05

हारेगा 'करोना' जीतेगा 'भारत'

मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सब कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे हैं. और उन्हीं के मार्गदर्शन में भारत यह लड़ाई जीतेगा.

15:54 April 05

इंदौर में काल बना कोरोना, एक और मरीज ने तोड़ा दम

इंदौर में एक और मरीज ने तोड़ा दम

इंदौर में कोरोना के एक और मरीज की मौत हो गई. कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद डॉक्टर इलाज कर रहे थे.लेकिन देखते ही देखते मरीज की हालत खराब होने लगी.और मरीज ने दम तोड़ दिया. सिर्फ इंदौर में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरे प्रदेश कि बात करें तो अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है.

15:29 April 05

लॉडाउन के दौरान कही 'डंडा' तो कही 'मुर्गा'

लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस सख्त

भिंड में लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. कही लाठी के सहारे लोगों को समझाया जा रहा है. तो कहीं मुर्गा बनाकर सजा दी जा रही है. बेवजह घुमने वालों को ये भी चेतावनी दी जा रही है. कि दोबारा ऐसा किया तो सीधा जेल भेजा जाएगा.

15:12 April 05

इंदौर में फिर मिले कोविड-19 के 9 पॉजिटिव मरीज

इंदौर में कोरोना पीड़ित कुछ मरीज ठीक हो रहे हैं. तो कई कोविड-19 मरीज बढ़ भी रहे हैं. आज फिर जांच रिपोर्ट में  9 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.सिर्फ इंदौर में ही 122 लोग कोरोना संक्रमित मरीज है.मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जड़िया ने यह जानकारी दी है.

15:00 April 05

बालाघाट में बिसेन कर रहे विषाणुओं का नाश. देखें-

बिसेन कर रहे विषाणु का नाश !

पूरी ख़बर देखें- https://www.etvbharat.com/hindi/madhya-pradesh/state/balaghat/gaurishankar-bisen-sanitizes-balaghat/mp20200405120431133

बालाघाट में पूर्व मंत्री और बालाघाट विधायक  गौरीशंकर बिसेन ट्रैक्टर पर सवार होकर गली मोहल्लों में घुम रहे हैं. और पूरे इलाके को सैनेटाइज कर रहे हैं.

14:45 April 05

चंदेरी विधायक ने 'जनता रसोई' प्रबंधक को सौंपे 4 लाख रुपए

मदद के लिए सामने आए चंदेरी विधायक

अशोकनगर के चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान ने जनता रसोई के प्रबंधक को 4 लाख रुपए का दान किया है. विधायक का कहना है कि जिले भर में एकमात्र मैं ही विधायक रह गया हूं. इसलिए मेरा फर्ज बनता है कि मैं जिले भर की जनता के लिए कुछ ना कुछ कर सकूं.

14:24 April 05

'अंधकार की सेना से जब दीप चुनौती लेता है'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज रात घर की लाइट बंद कर दिया जलाने की बात कही है...जिसपर कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया है...जिसमें इंदौर की रहने वाली गरिमा मुदगल दुबे नजर आ रही है...गरिमा ने एक कविता लिखी है.जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर ये भी लिखा-याद रखिए, रात 9 बजे घर के बाहर रोशनी जरूर कीजिए.

14:08 April 05

खरगौन में पुलिस की पिटाई से मौत !

खरगौन के टीबु मेड़ा में ग्रामीण की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने युवक की जमकर पिटाई की. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं इस मामले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर पूरे मामले की जांच की मांग की है. 

13:09 April 05

मंदसौर के नाहरू खान को सलाम

ईटीवी भारत पर पढ़िए मंदसौर के नाहरू खान की पूरी खबर- 

https://www.etvbharat.com/hindi/madhya-pradesh/state/mandsaur/machine-manufacturer-made-sanitizer-booth-machine-for-doctors-in-mandsaur/mp20200405094307861

मंदसौर के रहने वाले 62 वर्षीय नाहरू खान के जज्बे को देखकर हर कोई उन्हे सलाम कर रहा है...मंदसौर के लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए उन्होंने एक सैनिटाइजर मशीन लगाई है. इस मशीन को इंदिरा गांधी जिला अस्पताल में लगाया गया है.नाहरू खान ने बताया कि उन्होंने  YouTube देखकर इस मशीन को बनाया है.जिसे बनाने में 48 घंटे लगे. इससे लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सकता है. नाहरू खान के इस काम को देखकर सीएम शिवराज ने भी तारीफ की है

12:59 April 05

चाइल्ड केयर संस्थानों में प्रशासन के अधिकारियों का दौरा

उज्जैन में प्रशासन की टीम ने चाइल्ड केयर संस्थानों का दौरा किया. और वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के लिए जरुरी दिशा-निर्देश दिए.

12:46 April 05

'जान जोखिम में डालकर इलाज करने वालों को वेतन तक नहीं मिला'

पूरी ख़बर पढ़ें- https://www.etvbharat.com/hindi/madhya-pradesh/state/bhopal/former-minister-jeetu-patwari-attacked-the-state-and-central-government/mp20200405142424290

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज पर बड़ा हमला बोला है....जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा कि श्रीमान आपको भाषण से फुर्सत मिल गई हो. तो इनका वेतन जारी करवा दीजिए..जो अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए. लोगों की जान बचा रहे हैं....जीतू ने लिखा कि डॉक्टर और नर्सेस को जोखिम भत्ता तो दूर की बात. अभी तक मार्च महीने का वेतन तक नहीं मिला है.

12:18 April 05

माध्यमिक शिक्षा मंडल जल्द करेगा बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान

देश में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए. 24 मार्च से लॉकडाउन का ऐलान किया गया. ऐसे में मध्यप्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा. अब लॉकडाउन खत्म होने के बाद  माध्यमिक शिक्षा मंडल ने फिर से परीक्षा आयोजित करने पर विचार कर रहा है. हालांकि तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. साथ ही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही गई है.

12:01 April 05

इंदौर में फिर मिले 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

इंदौर में कोरोना का कहर जारी

इंदौर में फिर 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं...जिनमें से 10  टाटपट्‌टी बाखल के बताए जा रहे हैं...1 अप्रैल को इसी इलाके में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करने वाली टीम पर हमला हुआ था.

11:50 April 05

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी का शिवराज सरकार पर निशाना

भोपाल.कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा...जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा-जब कोरोना वायरस से बचाव के लिए रणनीति बनानी थी, तब ट्रंप की आरती उतारी जा रही थी.जब मास्क बनवाने थे तब अहमदाबाद में ग़रीबी छुपाने के लिए दीवार बनवाई जा रही थी.जब वेंटीलेटर ख़रीदने थे तो मध्यप्रदेश के विधायकों को ख़रीदा जा रहा था

11:02 April 05

सीएम ने की वॉरियर्स की तारीफ

इंदौर के तुकोगंज थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास लॉकडाउन के चलते डयूटी पर हैं. ऐसे में अपने घर के बाहर बैठकर दूर से ही अपनी बेटी को देखने वाली तस्वीर खूब वायरल हो रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निर्मल श्रीवास की तारीफ की है. 

10:50 April 05

इंदौर से अच्छी ख़बर

  • 100 से अधिक संदिग्धों में एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं.
  • अस्पताल से 20 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज.
  • अब इंदौर में कुल 113 कोरोना पॉजिटिव मरीज.

10:15 April 05

मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज

  • स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल संक्रमित.
  • अपर संचालक डॉ वीणा सिन्हा भी संक्रमित.
  • जांच रिपोर्ट में सभी पाए गए पॉजिटिव.
Last Updated : Apr 5, 2020, 11:01 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details