मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Fertilizer Crisis: खाद न मिलने से नाराज किसानों का फूटा गुस्सा, चक्काजाम कर सड़कों पर किया प्रदर्शन - farmers demanding uria in mp

मध्य प्रदेश (MP Fertilizer Crisis) में खाद की कमी (shortage of fertilizer in satna) के चलते खाद न मिलने से नाराज किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया. जिले के खाद वितरण केंद्र पर सुबह से ही किसानों की लंबी कतारें लगी हुईं थीं जबकि वितरण केंद्र में खाद कम थी. टोकन देकर किसानों को खाद बांटा जा रहा था (farmers demanding urea). जब दोपहर बाद तक किसानों को टोकन नहीं मिला तो उनका गुस्सा फूट पड़ा.

MP Fertilizer crisis
खाद न मिलने से नाराज किसानों का फूटा गुस्सा

By

Published : Nov 26, 2021, 7:00 PM IST

सतना। प्रदेश में खाद की कमी (MP Fertilizer Crisis) के चलते खाद न मिलने से नाराज किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया. जिले के खाद वितरण केंद्र पर सुबह से ही किसानों की लंबी कतारें लगी हुईं थीं जबकि वितरण केंद्र में खाद कम थी (shortage of fertilizer in satna). टोकन देकर किसानों को खाद बांटा जा रहा था. जब दोपहर बाद तक किसानों को टोकन नहीं मिला तो उनका गुस्सा फूट पड़ा और नाराज किसान सड़कों पर उतर आए. नाराज किसानों ने चक्काजाम कर दिया जिससे बड़ा जाम लग लगा. गुस्साए किसान मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से भी बात करने को तैयार नहीं थे, लेकिन किसानों को खाद दिलवाने के भरोसा देने के बाद ही चक्काजाम खोला गया.

खाद न मिलने से नाराज किसानों का फूटा गुस्सा

पुलिस सुरक्षा में बांटे गए टोकन

खाद हासिल करने के लिए रोजाना जंग लड़ रहे किसान बेहद गुस्से में थे और खाद वितरण की मांग कर रहे थे (farmers demanding urea). सड़कों पर किसानों के प्रदर्शन और चक्काजाम से स्थिति काफी बिगड़ गई थी. सतना के बिरला रोड पर लंबा जाम लग गया था. किसानों की भारी भीड़ और बेकाबू स्थिति देख विभागीय अधिकारी भी पीछे हट गए. जिसके बाद पुलिस ने स्थिति संभाली और किसानों को खाद दिलाने का भरोसा दिया. पुलिस ने किसानों को समझाइश दी और दोबारा कतारें लगवा कर टोकन बंटवाए और तत्काल खाद उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली, तब कहीं जाकर किसानों का गुस्सा शांत हुआ और चक्का जाम खोला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details