मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

उमा भारती के बेबाक बोल, मोदी देश के सक्षम प्रधानमंत्री, दिग्विजय सिंह की जुबान ही उनकी सबसे बड़ी दुश्मन - ईटीवी भारत एमपी उमा भारती न्यूज

गणेश चतुर्थी के मौके पर बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शुक्रवार को सीहोर के प्राचीन सिद्ध विनायक गणेश मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी.

mp-ex-cm-uma-bharti
उमा भारती के बेबाक बोल,

By

Published : Sep 10, 2021, 7:56 PM IST

सीहोर।गणेश चतुर्थी के मौके पर बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शुक्रवार को सीहोर के प्राचीन सिद्ध विनायक गणेश मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी. उन्होंने कहा कि तालिबान को लेकर उन्हें और देश को पीएम मोदी की नीति पर पूरा भरोसा है वे सक्षम पीएम हैं इसलिए किसी को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को भी सलाह देते हुए कहा कि उनकी जुबान ही उनकी सबसे बड़ी दुश्मन है. इसके अलावा उन्होंने कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी.

उमा भारती के बेबाक बोल,

मुरलीधर राव के बयान पर दिया गोलमोल जवाब

मध्यप्रदेश में सीनियर बीजेपी नेताओं को प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने किसी बड़े पद की लालसा नहीं रखने को कहा है. राव उन नेताओं की ओर इशारा कर रहे थे, जो शिवराज सरकार में मंत्री पद ना मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं. इसके बाद से पार्टी के सीनियर नेताओं के बीच हलचल है. राव के बयान को लेकर जब उमा भारती से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका गोलमोल जवाब दिया. मीडिया ने पूछा की प्रदेश प्रभारी मुरली धर राव ने कहा है कि कुछ लोग पार्टी में काम नही कर रहे हैं, जिसपर उमा भारती ने कहा कि ये उनसे ही पूछिए वे किस को लपेट रहे हैं, अगर उनकी बात सही है तो यह तो सब पर लागू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details