मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Election 2023 सभी 230 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी सपाक्स, कांग्रेस- बीजेपी के खिलाफ चलेगा पोल खोल अभियान - सपाक्स पार्टी

एमपी विधानसभा चुनाव से पहले सपाक्स ने प्रदेश में जातिवादी राजनीति के खिलाफ डंका बजाने की तैयारी कर ली है. सपाक्स 30 सितम्बर से पूरे प्रदेश में क्रांति यात्रा निकालने जा रही है. इस यात्रा का एजेंडा है कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाना है. सपाक्स ने यह भी ऐलान किया है कि पार्टी 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. MP election 2023, sapaks party

sapaks party
एमपी चुनाव 2023

By

Published : Sep 1, 2022, 5:19 PM IST

भोपाल.2023 के विधानसभा चुनाव को क्या सपाक्स 2018 का सिक्वल बनाने की तैयारी कर रहा है. एक तरफ कांग्रेस और बीजेपी जहां एससी एसटी वोटर पर फोकस कर अगले चुनाव की जमावट कर रही है. दूसरी तरफ सपाक्स ने भी समय से काफी पहले चुनावी मैदान में अपने उतारने की तैयारी कर एमपी में जातिवादी राजनीति के खिलाफ डंका बजाने की तैयारी कर ली है.सपाक्स 30 सितम्बर से पूरे प्रदेश में क्रांति यात्रा निकालने जा रही है. इस यात्रा का एजेंडा है कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाना है. सपाक्स ने यह भी ऐलान किया है कि पार्टी 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. इसके लिए पार्टी बाकायदा सर्वे भी करवा रही है.

चुनाव से पहले सुर्खियों में सपाक्स: मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में अभी हांलाकि अभी 1 साल का समय है, लेकिन इस बार भी सपाक्स ने समय से पहले मोर्चा संभालने की तैयारी कर ली है. निकाय चुनाव के बाद अब सपाक्स 2023 के विधानसभा चुनाव में भी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. इसके लिए सपाक्स अभी से एक्शन मोड में आ चुकी है. 30 सितम्बर से सपाक्स एमपी में अपना पॉलीटिकल वार्म अप शुरु करेगी. इस दिन पार्टी पहले क्रांति दिवस मनाएगी इसी दिन से पूरे प्रदेश में क्रांति यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा का मकसद केवल वोटर के बीच सपाक्स की कनेक्टिविटी बनाना ही नहीं होगा बल्कि पार्टी का एजेंडा यात्रा के जरिए कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाना है. यात्रा के दौरान लोगों को ये बताया जाए कि कैसे बुनियादी जरुरतों के मुद्दों से ध्यान हटाने प्रदेश में जातिवाद की राजनीति को आगे बढ़ाया जा रहा है. सपाक्स दोनों दलों की सरकारों में हुए भ्रष्टाचार का डाटा भी तैयार कर रही है.

भाजपा कार्यकर्ता ने सपाक्स को दिखाया सत्ता का रौब, केंद्र, राज्य में हमारी सरकार है, फूंक मारेंगे तो उड़ जाओगे

कांग्रेस-बीजेपी दोनों को घेरने की प्लानिंग:सपाक्स मुफ्त की रेवडियां बांटे जाने के मुद्दे पर भी कांग्रेस और बीजेपी को घेरने की प्लानिंग कर रही है. सपाक्स के संरक्षक हीरालाल त्रिवेदी बताते हैं एक तरफ जो मध्यमवर्गीय है वो अपनी जैब कटा कर टैक्स दे रहा है, दूसरी तरफ एक बड़े तबके को मुफ्त की रेवड़िया बांटी जा रही हैं. इसकी हकीकत हम लोगों को बताएंगे और कांग्रेस-बीजेपी दोनों के खिलाफ माहौल बनाएंगे. इस दौरान खास तौर पर ये मुद्दा उठाया जाएगा कि दोनों सियासी दल कैसे जाति के आधार पर रेवड़ियां बांटकर समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं.

उम्मीदवारों के लिए हो रहा सर्वे:सपाक्स के संरक्षक हीरालाल त्रिवेदी के मुताबिक पार्टी प्रदेश में विधानसभा की सभी 230 सीटों पर उम्मीदवार उतारने के लिए अभी से सर्वे करवा रही है. उसके बाद ही इन सीटों पर उम्मीदवार फाइनल कर उनके नाम का एलान किया जाएगा. सर्वे के साथ हमें ये भी पता चल जाएगा कि वो कौन सी 20 से 30 सीटें हैं, जो सपाक्स जीत सकती है, लिहाजा अब हम उन्ही सीटों पर फोकस करेंगे. 2023 के विधानसभा चुनाव में हम ये टारगेट लेकर चल रहे हैं कि सरकार बनाने में हमारी भूमिका निर्णायक हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details