भोपाल। पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने अपने तमाम अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टियों पर ब्रेक लगा दिया है. छुट्टियों पर यह रोक आगामी 1 महीने के लिए लगाई गई है. डीजीपी सुधीर सक्सेना ने इस संबंध में सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. आगामी 18 जुलाई तक पुलिस अधिकारी कर्मचारी छुट्टी पर नहीं जा सकेंगे.
इसलिए छुट्टियां की गईं निरस्त: पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि उनके यहां के समस्त जवानों और अफसरों को आगामी 18 जुलाई तक अवकाश नहीं दिया जाएगा. अवकाश सिर्फ अति आवश्यक कार्य होने की स्थिति में ही दिया जा सकेगा. दरअसल पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया चल रही है, 25 जून को पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है. पहले चरण के मतदान में प्रदेश पुलिस की करीब 70 फीसदी फोर्स को लगाया जाएगा.