भोपाल। पिछले दो साल के दौरान कोरोना महामारी के चलते बिगड़ी प्रदेश की आर्थिक (mp economy survey 2021-22) हालत अब...पटरी पर लौट रही है. यही वजह है कि बजट के पहले जारी हुई आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में प्रदेश की जीडीपी यानी सकल घरेलू उत्पाद में 10.12 फीसदी की बढोत्तरी हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020-21 में प्रदेश की जीडीपी 5 लाख 64 हजार 514 करोड़ थी, जिसके 6 लाख 21 हजार 653 करोड़ रुपए होने का अनुमान लगाया गया है.
प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या भी बढ़ी
प्रदेश की जीडीपी बढ़ने का अनुमान अच्छी बात है, लेकिन दूसरी तरफ प्रदेश में शिक्षित बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है. साल 2021 में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या बढ़कर 30.28 लाख हो गई है, जो पिछले साल 24.72 लाख थी. जिसमें शिक्षित बेरोजगारों की संख्या 23.08 लाख हो गई है.
-आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक प्रदेश में साल 2020 के अंत में रोजगार कार्यालयों में 24.72 लाख लाइव रजिस्ट्रेशन थे.
- ये साल 2021 के अंत में बढ़कर 30.23 लाख हो गए हैं.
- शिक्षित बेरोजगारों की संख्या 2021 में 23.08 लाख है, वहीं साल 2020 के आखिर में कुल बेरोजगारों में शिक्षित बेरोजगारों का प्रतिशत 93.37 फीसदी था. यह साल 2021 के अंत में बढ़कर 95.07 फीसदी हो गया है.
- रोजगार कार्यालय में पंजीयन कराने वाले शिक्षित बेरोजगारों की संख्या में करीब 1.07 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है.