भोपाल। मध्यप्रदेश में हरियाली बढ़ाने के प्रयास जारी हैं और वृक्षारोपण के लिए अंकुर कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है. राज्य में हरियाली में बढ़ोतरी हो इसके लिए सरकार ने जिलों की रैंकिंग करने का फैसला लिया है. वहीं गंगा नदी की तर्ज पर नर्मदा नदी के जल प्रदूषण की भी जांच होगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पर्यावरण विभाग की समीक्षा करते हुए कहा है कि पौधे-रोपण कर हरियाली बढ़ाने वाले जिलों की रैंकिंग हो और हर वर्ष विश्लेषण के बाद इसके परिणाम घोषित करें.
अंकुर कार्यक्रम को जन-आंदोलन बनाएं : सीएम शिवराज
सर्वाधिक पौध-रोपण वाले जिलों को प्रोत्साहित और सबसे कम पौध-रोपण वाले जिलों को पौध-रोपण के लिये प्रेरित किया जाए. रैंकिंग की शुरूआत शहरों से कर जिलों में विस्तार करें. इससे पर्यावरण संतुलन और जलवायु परिवर्तन के उद्देश्यों की पूर्ति में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. मुख्यमंत्री पर्यावरण विभाग की समीक्षा के द्वारा सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि अंकुर कार्यक्रम को जन-आंदोलन बनायें, इसे जन-अभियान परिषद से भी जोड़ें.
जल प्रदूषण स्तर की जांच के लिये 6 स्टेशन होंगे स्थापित