बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता के बिगड़े बोल, राहुल गांधी पर दिया विवादित बयान
मंदसौर। पुलवामा हमले पर राहुल गांधी ने सवाल खड़े किए, तो बीजेपी ने भी पलटवार करने में देर नहीं लगाई, लेकिन इस दौरान मंदसौर से बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता ने एक विवादित बयान दे दिया, उन्होंने कहा कि विदेशी कोख से पैदा हुए राहुल गांधी को देश की राजनीति में हस्तक्षेप का अधिकार नहीं.
सिंधिया की नाराजगी का उपचुनाव पर नहीं पड़ेगा कोई फर्क : मंत्री गोविंद सिंह
भोपाल। मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीट जौरा और आगर में उपचुनाव का एलान हो गया है. लेकिन इन सबके बीच सिंधिया की नाराजगी खुलकर सामने आई है. इस पर मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है कि इसका चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
वीडी शर्मा के स्वागत की तैयारियां तेज, सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश की सेना का नया सेनापति वीडी शर्मा को नियुक्त किया है, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे. इसको लेकर प्रदेश कार्यालय में तैयारियां तेज हो गई है, जबकि स्वागत को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय भी बैनर पोस्टर से पट गया है.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया विधानसभा उपचुनाव में जीत का दावा
मुरैना। अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर मुरैना पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में बीजेपी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पूरी ताकत के साथ इन चुनावों को लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी.
कांग्रेस की आपसी लड़ाई में पूरा प्रदेश हो रहा चौपट- शिवराज सिंह चौहान
बैतूल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम कमलनाथ और सिंधिया के बीच चल रहे टकराव पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि, कांग्रेस में चल रहे अंतर्कलह की वजह से पूरा प्रदेश चौपट हो रहा है.
CAA-NRC के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह
देवास। शहर में पिछले कई दिनों से आनंद बाग में मुस्लिमों द्वारा नागरिकता संशोधन, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसमें देर रात पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह शामिल होने पहुंचे. जहां दिग्विजय सिंह ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
सिंधिया-कमलनाथ के बीच टकराव को जीतू पटवारी ने किया खारिज, कहा- कोई नहीं है नाराज
इंदौर। शनिवार को दिल्ली में हुई कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि पार्टी के अंदर कोई मतभेद नहीं है, बल्कि सबका केवल एक ही मकसद है कि कैसे प्रदेश को समृद्ध बनाया जाये.
आर्च ब्रिज पर सियासत: रानी कमलापति की प्रतिमा के अनावरण से पहले महापौर का फूंका पुतला
भोपाल। आर्च ब्रिज को लेकर राजधानी भोपाल में चल रही सियासत ने एक बार फिर तूल पकड़ा है. ब्रिज के पास बनी कमलापति प्रतिमा के अनावरण के दौरान कांग्रेस पार्षद शबिस्ता ने अपने साथियों के साथ महापौर का विरोध कर पुतला फूंका है.
दिल्ली की तर्ज पर MP में भी खोले जाएं मोहल्ला क्लीनिक, राज्यसभा सांसद ने सरकार से की मांग
जबलपुर। स्वास्थ्य कैंप में राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा दिल्ली सरकार की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी मोहल्ला क्लीनिक खोलने पर जोर दिया, तन्खा का कहना है कि बड़ी बीमारियों के लिए हमारे पास पर्याप्त अस्पताल हैं, लेकिन छोटी बीमारियों के लिए मोहल्ला क्लीनिक खोले जाने चाहिए. इससे आम आदमी को ज्यादा सहूलियत मिल पाएंगी.
व्यापमं घोटाले के बड़े आरोपियों के सामने कमलनाथ सरकार ने किया सरेंडरः अजय दुबे
भोपाल :व्यापमं घोटाले के व्हिसलब्लोअर रहे आरटीआई एक्टिविस्ट अजय दुबे ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उनका कहना है कि व्यापमं मामले में महज छोटी मछलियों पर ही शिकंजा कसा जा रहा है और बड़ी मछलियों के सामने कमलनाथ सरकार ने समर्पण कर दिया है.
गर्मी से पहले ही गहराने लगा जलसंकट, पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं 15 गांव के लोग
सागर। गर्मी शुरू होने से पहले ही सागर जिले के कई गांवों में पेयजल की समस्या गहराने लगी है. बुदेलखंड पैकेज जल प्रदाय योजना के तहत 33 गांवों का चयन किया गया, लेकिन 15 गांवों में योजना बंद है.
फन-ए-रतलाम की मस्ती में झूमीं कलेक्टर, साथ दिखे सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी
रतलाम शहर में रविवार को फन-ए-रतलाम कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कलेक्टर रुचिका चौहान सहित जिले के कई अधिकारी जुंबा डांस में थिरकते नजर आए. आईएएस अधिकारी राहुल धोटे और तपस्या परिहार सहित जिले के कई विभागों के प्रभारी सेहत मस्ती से भरी इस सुबह में मस्त नजर आए.
मंत्री गोविंद सिंह का बड़ा ऐलान, कहा- 62 साल की उम्र में रिटायर हो रहे कर्मचारियों को नहीं मिलेगा एक्सटेंशन
जबलपुर। मध्य प्रदेश में साल 2016 से कर्मचारियों के प्रमोशन नहीं हो रहे हैं, जिसके लिए सामान्य प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह ने कर्मचारियों को लाभ दिलाने के लिए एक नया फॉर्मूला बनाया है. मंत्री गोविंद सिंह ने तय किया है कि सरकार भले कर्मचारियों को प्रमोशन नहीं दे सकती, लेकिन उन्हें आईएएस-आईपीएस की तरह क्रमोन्नति का लाभ दिया जा सकता है.