IPS मीट का सीएम कमलनाथ ने किया शुभारंभ
भोपाल में आज से दो दिवसीय IPS मीट के आगाज हो गया है, जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा प्रदेश के डीजीपी वीके सिंह भी शामिल हुए. IPS मीट के पहले ही दिन मध्यप्रदेश में कमिश्नर प्रणाली लागू करने की मांग उठाई, जिस पर सीएम ने कहा कि ये प्रस्ताव अभी स्वीकार नहीं हुआ है, लेकिन याद रखिए इसे रिजेक्ट भी नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ेः IPS मीट में कमिश्नर सिस्टम की उठी मांग, CM बोले अभी पेंडिंग है प्रस्ताव
सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक
मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी. प्रदेश में फिल्म पर्यटन को बढ़ाने के लिए नई नीति को मंजूरी दी गई है. इसके अलावा निवेश को बढ़ावा देने के लिए अब सभी विभागों से कोई भी सरकारी अनुमति 1 से 15 दिन के अंदर मिल जाएगी. इसके लिए एक पोर्टल भी शुरू किया जाएगा. साथ ही टाइम बाउंड क्लीयरेंस एक्ट को मंजूरी दी गई है.
ये भी पढ़ेःसिंधिया को सलाह देने वाली महिला कांग्रेस की नेता रुचि राय पर दिग्विजय ने साधा निशाना
बीजेपी से मिली है कांग्रेस नेत्रीः दिग्विजय सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेत्री रुचि राय पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके पिता की पार्टी मध्यप्रदेश विकास कांग्रेस को पुर्नजीवित करने की बात कह रही है तो वह बीजेपी के साथ मिल गई होंगी.
ये भी पढ़ेःवित्त मंत्री ने दिए राहत के संकेत, बजट में प्रदेशवासियों पर नहीं डाला जाएगा बोझ
वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा- बजट से नहीं बढ़ेगा बोझ
केंद्रीय बजट में कटौती से मिले झटके के बाद प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत ने संकेत दिए हैं कि आगामी बजट में आम लोगों पर टैक्स का भार नहीं बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी जीरो टैक्स का बजट आया था और इस बार भी हमारी कोशिश है कि वैकल्पिक तरीके से राजस्व बढ़ाया जाए.
ये भी पढ़ेःसीएए पर बोले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, कहा- हर सदन को बिल पारित करने का अधिकार
लोकसभा स्पीकर ने नागरिकता कानून पर दी प्रतिक्रिया
इंदौर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नारिकता संशोधन कानून पर अपनी प्रतिक्रिया दी, कई राज्यों के नारिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रस्ताव पास करने पर बिरला ने कहा कि देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है, संविधान में सभी सदनों को अपने-अपने बिल पारित करने का अधिकार है.
ये भी पढ़ेःउमा भारती फिर लड़ेंगी चुनाव, कमलनाथ सरकार के परफॉर्मेंस को दीं जीरो नंबर
उमा भारती ने कहा-लडूंगी 2024 का लोकसभा चुनाव
इंदौर पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार की अब तक की परफॉर्मेंस के आधार पर वह केवल इस सरकार को जीरो नंबर देंगी. उमा भारती ने 2024 में फिर से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया.