मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP दिनभर: बस एक क्लिक और दिनभर की सभी बड़ी ख़बरें दे-दनादन

MP दिनभर में आप देखेंगे की प्रदेश में दिनभर क्या हुआ, राजनीति, अपराध, खेल, मौसम से लेकर हर वो खबर जो आपके लिए है खास. वीडी शर्मा ने संभाला बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान, अपने बयान पर कायम सिंधिया, प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश से भेजा जा सकता है राज्यसभा, उज्जैन पहुंची काशी-महाकाल एक्सप्रेस. देखिए एमपी में दिनभर घटित हुई तमाम बड़ी खबरें.

MP DINBHAR
एमपी दिनभर

By

Published : Feb 17, 2020, 8:23 PM IST

वीडी शर्मा ने संभाला बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद का कार्यभार

बीजेपी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे. वीडी शर्मा ने प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया. इस दौरान पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद रहे. पदभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने भोपाल में रोड शो भी किया.

एमपी दिनभर

कैबिनेट में जल्द लाया जाएगा सालों से अटका ओंकारेश्वर अभयारण्य प्रस्ताव, शुरू हुई CM समन्वय को भेजने की तैयारी

सीएम कमलनाथ ने मंत्रालय में अधिकारियों और मंत्रियों के साथ की बैठक

सीएम कमलनाथ ने आज मंत्रालय में अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक की. जिसमें प्रदेश में नए अभयारण्य का प्रस्ताव तैयार करवाए जाने पर सहमति बनी है. नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण और आदिम जाति कल्याण विभाग की सहमति के बिना ही ओंकारेश्वर अभयारण्य के गठन का प्रस्ताव कैबिनेट में लाने की तैयारी की जा रही है.

सरकार के खिलाफ फिर बोले सिंधिया, कहा- 'वचन पूरे नहीं हुए तो सड़क पर उतरना होगा'

बयान पर कायम सिंधिया, कहा-वचन पूरे नहीं हुए तो उतरुंगा सड़कों पर

कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया सड़कों पर उतरने वाले अपने बयान पर कायम हैं. ग्वालियर पहुंचे सिंधिया ने सख्त रुख अपनाते हुए एक बार फिर से कहा कि, वचन पत्र के वादे पूरे नहीं हुए तो सड़कों पर उतरेंगे. क्योंकि वह जनसेवक हैं और जनता के मुद्दों पर लड़ना उनका धर्म है.

मुख्य सचिव एसआर मोहंती पर शिवराज के गंभीर आरोप, पोषण आहार में घोटाले के लिए सरकार को घेरा

शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार पर लगाया पोषण आहार घोटाले का आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर कुपोषण दूर करने वाले पोषण आहार में घोटाला करने का आरोप लगाया. शिवराज ने कहा कि, मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने निजी हाथों में ठेका ना देने वाले 11 बिंदुओं को गायब कर दिया, आखिर मुख्य सचिव ने कैबिनेट के फैसले में चीट करते हुए यह बदलाव कैसे किया.

कांग्रेस के बड़े नेता सरकार की खिलाफत कर रहे हैं, ऐसी लूली-लंगड़ी सरकार कितने दिन चलेगी : गोपाल भार्गव

गोपाल भार्गव ने कसा सीएम कमलनाथ और सिंधिया की तकरार पर तंज

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सीएम कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच दिख रही तल्खी पर चुटकी ली. गोपाल भार्गव ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. सिंधिया जनता की लड़ाई के लिए सड़क पर उतर कर संघर्ष करते हैं. तो मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं.

इब्तिदा-ए-इश्क है रोता है क्या, आगे-आगे देखिए होता है क्या, CM-सिंधिया में तकरार पर मंत्री का तंज

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस के बड़े नेताओं में चल रहे अंदरूनी विवाद के बीच केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने बड़ा बयान दिया. जब उनसे पूछा गया कि, क्या प्रदेश में कांग्रेस की सरकार अस्थिर हो रही है, इस पर मंत्री ने कहा कि, 'इब्तिदा-ए-इश्क़ है रोता है क्या, आगे-आगे देखिए होता है क्या'.

अरुण यादव ने राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की उठाई मांग

कांग्रेस प्रियंका गांधी को MP से भेज सकती है राज्यसभा

प्रियंका गांधी को मध्य प्रदेश से राज्यसभा में भेजे जाने की चर्चा सामने आई है. कांग्रेस खेमे से राज्यसभा के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह प्रबल दावेदार माने जा रहे है, अब अचानक से प्रियंका का नाम सामने आ रहा है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने भी प्रियंका के नाम का समर्थन किया है.

MP से प्रियंका गांधी वाड्रा को राज्यसभा भेजने की अटकलें तेज, सिंधिया या दिग्विजय किसका कटेगा पत्ता !

जम्मू नगर-निगम के पार्षदों ने किया इंदौर का दौरा

देश में लगातार तीन बार स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर 1 की हैट्रिक लगाने वाले इंदौर शहर का भ्रमण करने आज जम्मू नगर निगम के पार्षदों का दल इंदौर पहुंचा. जम्मू से आए पार्षदों के दल ने इंदौर के सिस्टम को जम्मू में लागू करवाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने की बात कही.

जम्मू नगर निगम का दल पहुंचा इंदौर, पूर्व लोकसभा स्पीकर से की मुलाकात

मंदसौर नगर-पालिका के उपचुनाव में बीजेपी की जीत

मंदसौर नगर पालिका परिषद के उपचुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर अध्यक्ष पद की कुर्सी पर अपना कब्जा जमा लिया है. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद आज यहां विधिवत चुनाव करवाए गए. जहां पार्षदों की वोटिंग में बीजेपी उम्मीदवार राम कोटवानी ने 4 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी को हराया.

रफ्तार के साथ इंदौर पहुंची काशी महाकाल एक्सप्रेस, जोरदार स्वागत, यात्रियों ने ली राहत

उज्जैन पहुंची काशी-महाकाल एक्सप्रेस

उज्जैन और वाराणसी को जोड़ने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस आज उज्जैन पहुंची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी को वाराणसी से काशी महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. 20 फरवरी से यह ट्रेन यात्रियों की सामान्य यात्रा के लिए शुरु हो जाएगी.

महाशिवरात्रि के मौके पर लगने वाले मेले की तैयारी में जुटा प्रशासन

दमोह के बांदकपुर में आयोजित होगा धर्मस्व विभाग द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि का मेला

प्रदेश के धर्मस्व विभाग द्वारा हर साल महाशिवरात्रि पर प्रदेश में आयोजित कराए जाने वाले मेले का आयोजन, इस बार दमोह जिले में आने वाले जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में करवाया जाएगा. कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी ने बताया कि, मेले के आयोजन के लिए तैयारियां पूरी हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details