रायपुर में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में सीएम ने लिया हिस्सा
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में सीएम कमलनाथ ने शिरकत की. बैठक के बाद सीएम ने बताया कि काउंसिल की मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है, जिनमें प्रदेश का बुनियादी ढांचा और नक्सलवाद मुद्दा प्रमुख रहा.
मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक के बाद बोले कमलनाथ, सहकारी संघवाद देश की बुनियाद
सागर में बीजेपी का प्रदर्शन, शिवराज ने साधा कमलनाथ पर निशाना
सागर में अनुसूचित जाति वर्ग के एक युवक धनप्रसाद अहिरवार की हत्या के विरोध में बीजेपी ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिसमें शामिल पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने मृतक युवक के परिजनों ने मुलाकात की. शिवराज सिंह ने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे.
रात 10 से सुबह 6 तक लाउड स्पीकर बंद कराने पर बीजेपी को ऐतराज
MP के चार IAS अधिकारियों को मिली केंद्रीय प्रतिनियुक्ति
मध्यप्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त वीएल कांताराव और अतिरिक्त सचिव नीलम शमी के अलावा दो और आईएएस अधिकारियों की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की गई है. कांताराव को रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है, जबकि नीलम शमी को महानिदेशक प्रशिक्षण एवं कौशल विकास का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है.
चार IAS अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे दिल्ली, केंद्रीय अतिरिक्त सचिव ने जारी किए आदेश
पिछड़ों को 27% आरक्षण के फैसले पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
कमलनाथ सरकार के अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण देने के फैसले पर जबलपुर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है, कोर्ट के फैसले के बाद अब लोक सेवा आयोग की वर्तमान चयन प्रक्रिया में अन्य पिछड़ा वर्ग को केवल 14% पदों पर ही आरक्षण का लाभ मिलेगा, बीते दिनों कमलनाथ सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27% आरक्षण की घोषणा के खिलाफ हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी
मध्य प्रदेश सरकार को हाई कोर्ट से बड़ा झटका, OBC के 27% आरक्षण पर लगी रोक
कपिल सिब्बल के बचाव में उतरे राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा
सीएए के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल पर लगे फंडिंग के आरोपों पर सांसद विवेक तन्खा ने भी प्रतिक्रिया दी. तन्खा ने कहा कि उन्हें इस तरह के किसी मामले की जानकारी नहीं है. उन्होंने जांच एजेंसियों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कपिल सिब्बल ऐसा क्यों करेंगे, उन्हें किसी चीज की कमी नहीं है.
PFI फंडिंग मामले में कपिल सिब्बल का नाम आने पर क्या बोले विवेक तन्खा ?
बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने किया CAA का विरोध
मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने पार्टी लाइन से हटकर CAA का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर देश का बंटवारा नहीं किया जा सकता. इस कानून से देश में गृहयुद्ध जैसे हालात बन रहे हैं, इसलिए इसे रोक दिया जाना चाहिए. बीजेपी विधायक ने कहा कि उन्होंने जो कहा है वह उनके दिल की आवाज है.