मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Cyber ​​Crime Investigation Summit 2022: भोपाल में वार्षिक इंटेलिजेंस समिट-2022 का आयोजन, साइबर क्राइम को लेकर चिंतन और मंथन - private experts session summit Bhopal

MP की राजधानी भोपाल में दस दिवसीय वार्षिक साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन एण्ड इंटेलिजेंस समिट-2022 का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश-दुनिया के साथ ही सभी प्रदेशों की एजेंसियों के साथ ही केंद्र की तमाम एजेंसियों के लगभग 6000 अफसर इसमें शामिल होंगे. एडीजी ने कहा कि, समिट के जरिए साइबर अपराध को लेकर सूचनाओं का आदान प्रदान करेंगे. (Summit on Cyber ​​Crime 2022 in Bhopal)

MP Cyber ​​Crime Investigation Summit 2022
साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन इंटेलिजेंस समिट 2022

By

Published : Sep 12, 2022, 4:34 PM IST

भोपाल। राजधानी के प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती भवन में वार्षिक साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन एण्ड इंटेलिजेंस समिट-2022 का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश भर के लगभग 6 हजार से ज्यादा अलग-अलग क्षेत्रों में साइबर क्राइम पर काम करने वाले पुलिस कर्मचारी और अधिकारी इसमें शामिल होने पहुंचे. जिसमें साइबर क्राइम पर लगाम लगाने और अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई और कैसे इन अपराधों को रोकना है और दूसरे राज्यों से समन्वय कर अपराधियों की गिरफ्तारी करने जैसे अनेक विषयों पर इस समिट में चर्चा होगी. (MP Cyber ​​Crime Investigation Summit 2022)

राजधानी में साइबर अपराधों को लेकर गहन अध्ययन: देश दुनिया के साथ ही सभी राज्यों की एजेंसियों के साथ केंद्र की तमाम एजेंसियों के अफसर इसमें शामिल है. इस दस दिनी वर्कशॉप का शुभारंभ आज सुबह प्रशासन अकादमी में हुआ. 12 सितंबर से 10 दिवसीय साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन समिट में देश के सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के स्टेट और सेंट्रल एजेंसियों के 6000 अफसर इसमें शामिल होंगे. देश भर से 200 से ज्यादा अधिकारी भोपाल आए हुए हैं. जबकि कई एक्सपर्ट और साइबर क्राइम से जुड़े अधिकारी ऑनलाइन भी शिरकत कर रहे हैं. (Experts and complaints related to cybercrime)

Balaghat Flight Ticket Fraud सावधान MP से कर रहें हैं विदेश जाने के लिए फ्लाइट की बुकिंग तो, बन सकते हैं धोखाधड़ी का शिकार, जाने कैसे

समिट में कई प्राइवेट एक्सपर्ट लेंगे सेशन: इस समिट में यूनिसेफ इंटरपोल सिंगापुर, नेशनल सायबर क्राइम लॉ एनफोर्समेंट, यूके पुलिस नेशनल व्हाइटकॉलर, क्राइम सेंटर यूएसए एनपीए हैदराबाद, सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के वकील के साथ कई प्राइवेट एक्सपर्ट सेशन लेंगे. समिट में डाटा प्राइवेसी, स्पूफ कॉलिंग, ड्रोन टेक्नोलॉजी, मेटर्स रिलेटेड टू डॉट वीपीएन एंटी ड्रोन डिजिटल फॉरेंसिक लोन एप, क्रिप्टो करेंसी हैकिंग इंटरस्टेट कोआर्डिनेशन डार्क वेब, न्यू टेक्नोलॉजी, इंटरनेशनल क्राइम, वूमेन एंड चाइल्ड क्राइम आदि विषयों पर चर्चा होगी. समिट में सेंट्रल एजेंसी एनआईए, सीबीआई, आईवीआईटी समेत कई एजेंसियां शामिल हैं. (private experts session summit Bhopal)

साइबर अपराध को लेकर करेंगे सूचनाओं का आदान प्रदान: स्टेट साइबर पुलिस के एडीजी योगेश देशमुख ने इस मौके पर कहा कि, इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य मिशन सायबर सेफवर्ल्ड है. इससे प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर के अधिकारी-कर्मचारियों को नॉलेज शेयरिंग टेक्नोलॉजी कोआर्डिनेशन इन्वेस्टिगेशन इंटेलिजेंस वॉट लीडरशिप क्राइम कंट्रोल, पीड़ित की मदद करने के टिप्स दिए जाएंगे. मध्यप्रदेश पुलिस चौथे साल ये हाइब्रिड मॉड में समिट करा रही है, जिसका आज शुभारंभ हुआ है. उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए नॉलेज गेन और स्किल डेवलपमेंट समिट का मुख्य उद्देश्य रहेगा. (Summit on Cyber ​​Crime 2022 in Bhopal)

ABOUT THE AUTHOR

...view details