मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Crime News: शादी का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म, महिला ने दर्ज कराई शिकायत - Woman lodged complaint with police

MP के कटनी में रहने वाली एक महिला के साथ राजधानी भोपाल की में ज्यादती का मामला सामने आया है. आरोपी महिला का परिचित था और महिला को शादी की बात करने का झांसा देकर भोपाल ले आया. वहां उसने महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी की बात से मुकर गया. (mp crime news) (rape on pretext of marriage)

Widow raped on pretext of marriage
शादी का झांसा देकर विधवा से दुष्कर्म

By

Published : Sep 25, 2022, 10:51 PM IST

भोपाल। राजधानी के बागसेवनिया थाने आई एक केस डायरी के अनुसार महिला ने कटनी में शिकायत दर्ज कराई है कि, पति की मौत के बाद महिला के नजदीकी संबंध एक युवक से हो गए थे. दोनों के बीच जब रोजाना बातचीत होने लगी, तो युवक ने शादी का झांसा दिया तथा किसी रिश्तेदार से मिलाने के बहाने वह उसे कटनी से भोपाल लेकर आया. यहां पर उसने महिल के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. पिछले दिनों जब युवक ने शादी करने से मना कर दिया, तो महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

महिला के साथ हुई ज्यादती: भोपाल के बागसेवनिया थाने की उपनिरीक्षक कंचन राजपूत ने बताया कि, कटनी से एक केस डायरी भोपाल आई है. जिसमें महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि, वह 33 साल की है एवं कटनी की रहने वाली है. जबकि आरोपी भी कटनी का ही है. महिला के पति की मौत हो चुकी है, पति की मौत के बाद आरोपी ने उसकी मदद करना शुरू कर दिया. दोनों के बीच जब नजदीकी संबंध बन गए, तो अंशुल ने महिला को शादी का झांसा दिया और उसे विश्वास में लेकर इसी साल मार्च में महिला को लेकर भोपाल आया था, यहां पर वह एक रिश्तेदार के यहां रुके थे.

Indore: पति की हैवानियत आई सामने, अप्राकृतिक संबंध बनाने के साथ ही पत्नी के प्राइवेट पार्ट को चाकू से गोंदा

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज: आरोपी ने कहा कि, शादी की बात के लिए रिश्तेदार से बात करना जरूरी है. यहां पर वे दो दिन रुके, इसी दौरान आरोपी ने महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध बना लिए और इसके बाद उसने जल्द ही शादी करने की बात करने का झांसा देकर चुप करा दिया. पिछले दिनों जब महिला ने शादी करने का दबाव डाला, तो आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया. महिला ने कटनी के एक थाने में जाकर पुलिस को मामले की शिकायत कर दी. चूंकि, ज्यादती की घटना भोपाल में हुई थी. इसलिए कटनी पुलिस ने जीरो पर कायमी कर, डायरी को भोपाल पुलिस के पास भेज दिया. इस पर कार्रवाई करते हुए बागसेवनिया पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details