मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Corona Vaccination landmark: मध्य प्रदेश में कोरेाना वैक्सीन के 12 करोड़ डोज लगे, सीएम ने दी बधाई - MP Corona Vaccination

मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी से बचाव के लिए अब तक 12 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं. प्रदेश की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बधाई दी है. (MP 12 crore doses of corona vaccine)(MP Corona Vaccination landmark)

MP Corona Vaccination landmark state administered 12 crore doses of corona vaccine
मध्य प्रदेश में कोरेाना वैक्सीन के 12 करोड़ डोज लगे

By

Published : Jun 22, 2022, 1:22 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी से बचाव के लिए अभियान जारी है, राज्य में अब तक 12 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश ने कोविड-19 में संक्रमण और महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन के डोज लगाने के अभियान में एतिहासिक लक्ष्य को प्राप्त किया है. प्रदेशवासियों को कुल 12 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं. इस उपलब्धि के लिए प्रदेश के नागरिक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, प्रशासनिक अमला और जन-प्रतिनिधि बधाई के पात्र हैं.

देश में कोविड-19 के 12,249 नए मामले,13 और मरीजों की मौत

शिवराज सिंह ने दी बधाई:चौहान का कहना है कि मध्यप्रदेश में जिस तरह कोरोना नियंत्रण में जन-भागीदारी से सफलता प्राप्त की है, उसी प्रकार वैक्सीन लगवाने के लिए जनता को जागरूक करने का कार्य भी सफल रहा. स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने निर्धारित केंद्रों के साथ ही विभिन्न सार्वजनिक स्थानों और सुदूर अंचलों तक जाकर अपनी ड्यूटी पूरी की. मध्यप्रदेश स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में निरंतर उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है. (MP Corona Vaccine doses )(MP 12 crore doses of corona vaccine)

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details