भोपाल।मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार हर दिन बढ़ती जा रही है और ऐसे में मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. दो दिन के अंदर 7 संक्रमितों की मौत हो गई है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,385 नए केस आए हैं, जिनमें से 75 पुलिसकर्मी हैं. वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 49,741 है, जिनमें 846 पुलिसकर्मी शामिल हैं. वर्तमान में कोरोना का रिकवरी रेट 92.81% है. पिछले 24 घंटे में 80,040 टेस्ट हुए हैं। 23% तक पहुंच गया है मध्य प्रदेश का पॉजिटिवी रेट.
फिर कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट इंदौर बना
तीसरी लहर में इंदौर फिर एक बार कोरोना हॉटस्पॉट बन रहा है. बुधवार को यहां एक ही दिन में 3,005 नए मरीज मिले हैं, जबकि जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 15,751 पर पहुंच गया है. राहत भरी बात यह है कि इनमें से 2% मरीजों को भी संक्रमण के गंभीर लक्षण नहीं होने के कारण अस्पताल में भर्ती नहीं करना पड़ रहा है. हालांकि आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ रही है और 32 मरीज अब आईसीयू सपोर्ट पर आ गए हैं. इसी बीच दुबई जा रहे 6 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. इन्हें इलाज के लिए एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद इंदौर और भोपाल में आइसोलेट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 180 मरीज शहर के विभिन्न अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं और अधिकांश मरीज ऐसे हैं जो घर पर ही हैं.
इंदौर कोरोना हेल्थ बुलेटिन
भारत में 23 जनवरी को चरम पर पहुंच सकती है कोरोना की तीसरी लहर
भोपाल दूसरे नंबर पर
भोपाल दूसरे नंबर पर है, यहां 1710 केस मिले हैं. ग्वालियर में 640 नए मरीज मिले हैं. हाल यह है कि अब छोटे शहरों में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है. सिंगरौली में 107 केस मिले, जबकि मुरैना-भिंड, दतिया जैसे जिलों में सौ के करीब पहुंच गया. शहडोल जिले में एक साथ 148 कोरोना के नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिस के बाद जिले में हड़कंप मच गया है इसके साथ जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 598 हो गई है.
इंदौर में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट स्थगित
फरवरी महीने में इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर भी कोरोना का साया मंडरा है. बढ़के संक्रमण के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है. लगातार बढ़ रहे केसेस को देखते हुए शिवराज सरकार ने यह फैसला लिया है. मध्य प्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम के एमडी रोहन सक्सेना ने बताया कि यह आयोजन अब अप्रैल या मई में हो सकता है. इसके लिए नए सिरे से तैयारी की जाएगी, जो इन्वेस्टर्स इस समिट में हिस्सा लेने वाले थे, उन्हें भी अलग से सूचित किया जाएगा. (Indore Global Investors Summit postponed)
गुना में 40% महिलाएं संक्रमित
गुना में कोरोना की रफ्तार इतनी तेज हो गई है कि अब घरों की महिलाएं इसके गिरफ्त में आ गई हैं. यहां बड़ी संख्या में महिलाएं संक्रमित मिल रही हैं. बुधवार को जिले में 78 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए, जिसमें 31 महिलाएं संक्रमित थीं. वहीं राघोगढ़ इलाके में 16 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पूर्व CM दिग्विजय सिंह के किले पर भी एक संक्रमित मिला है. 2 दिन पहले ही उनके पुत्र और राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह भी पॉजिटिव आ चुके हैं.
(MP corona Update) ( Indore became corona hot spot)