भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना ने फिर पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. कुछ दिन पहले कोरोना के केस जीरो हो गए थे, वहीं अब कोरोना फिर बढ़ने लगा है. भोपाल के चार इमली क्षेत्र में दो सीनियर IAS दंपत्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, दोनों को होम आइसोलेट किया गया है. भोपाल में आईएएस दंपत्ति सहित करीब 41 एक्टिव केस हो चुके हैं.
भोपाल के नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट में 10 छात्र कोरोना पॉजिटिव:राजधानी भोपाल के नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट में कोरोना बम फूट गया. यहां पर दस विद्यार्थियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॉजिटिव आई है. यह जानकारी सामने आने के बाद हड़कंप मच गया.
इन विभागों में पोस्टेड है IAS दंपत्ति:राजधानी भोपाल के चार इमली क्षेत्र में रहने वाले एक आईएएस दंपत्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, दोनों को उपचार के साथ होम आइसोलेट किया गया है. जिन आईएएस दंपती को कोरोना पाया गया है, उसमें एक जनजातीय कार्य विभाग के आयुक्त संजीव सिंह हैं, वहीं उनकी पत्नी जीवी रश्मि, अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन नीति स्कूल में सीईओ है, दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है.
सावधान ! एमपी में फिर बढ़ने लगी कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में 26 नये केस
एमपी में 197 एक्टिव केस:मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, कुछ दिनों पहले जो केस करीब 150 थे, वे बढ़कर 197 तक पहुंच गए हैं. इस समय भी भोपाल और इंदौर में कोरोना के अधिक केस हैं. अकेले भोपाल में कोरोना के करीब 41 एक्टिव केस बताए जा रहे हैं.