मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

mp corona update सीएम ने हाथ जोड़कर की वैक्सीन लगवाने की अपील, मेडिकल कॉलेजों में बढ़ाए गए दो हजार बिस्तर, 335 करोड़ रुपए जारी - एमपी कोरोना अपडेट न्यूज

कोरोना के नए वेरिएंट से बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है. इस बात को समझते हुए मध्यप्रदेश सरकार लगातार हर दिन वैक्सीनेशन अभियान चल रही है. बुधवार को हुए महा वैक्सीनेशन (mp corona update)अभियान में 11 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लोगों से लगातार वैक्सीन के दोनो डोज लगवाने की अपील कर रहे (cm shivraj appeal)कर रहे हैं.

mp-corona-update
सीएम ने हाथ जोड़कर की वैक्सीन लगवाने की अपील

By

Published : Dec 8, 2021, 10:31 PM IST

भोपाल। कोरोना के नए वेरिएंट से बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है. इस बात को समझते हुए मध्यप्रदेश सरकार लगातार हर दिन वैक्सीनेशन अभियान चल रही है. बुधवार को हुए महा वैक्सीनेशन (mp corona update)अभियान में 11 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया. अब 16 दिसंबर को एक और महा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा. वैक्सीन लगवाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लोगों से लगातार अपील (cm shivraj appeal)कर रहे हैं. वहीं तीसरी लहर की आने की आशंका को देखते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने भी प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेजों में 2000 से अधिक बिस्तर बढ़ाए जाने और आवश्यक सामान की खरीदी के लिए 335 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी है.

सीएम ने हाथ जोड़कर की वैक्सीन लगवाने की अपील
बुधवार को 11 लाख लोगों को लगी वैक्सीनजनवरी में कोरोना की तीसरी लहर आने के खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन पर लगातार जोर लगातार दिया जा रहा है. प्रदेश में अभी तक 94% लोगों को टीका लग चुका है, लेकिन सरकार का पूरा ध्यान सेकंड डोज़ पर है ऐसे में बुधवार को हुए महा वैक्सीनेशन अभियान में 11 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया. शिवराज सिंह चौहान ने भी सिंगार चोली में नए कोविड-19 का सेंटर का शुभारंभ करते हुए लोगों से हाथ जोड़कर दूसरा टीका जल्द से जल्द लगवा लेने की अपील की.
सीएम ने हाथ जोड़कर की वैक्सीन लगवाने की अपील
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने मंजूर किए 335 करोड़ रुपएमध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि प्रदेश में महावैक्सीनेशन अभियान में 9 करोड़ 22 लाख टीके अभी तक टीके लगाए जा चुके हैं.

-पहला टीका 5 करोड़ 15 लाख लोगों को और दूसरा डोड 4 करोड़ से अधिक लोगों को लगा है.

- 16 दिसंबर को फिर महावैक्सीनशन अभियान चलाया जाएगा. सरकार का लक्ष्य दिसंबर के आखिर तक 100% वैक्सीनेशन का है.

- तीसरी लहर की पूर्व तैयारी के लिए प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और उनसे संबंधित अस्पतालों की समीक्षा की गई.

- कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी मेडिकल कॉलेजों के लिए 335 करोड रुपए का बटज स्वीकृत किया गया है.

- इमरजेंसी कोविड-19 इस पैकेज के लिए 215.65 करोड़ रुपए. डिजास्टर रिलीफ फंड के लिए 63.35 करोड़ रुपए. दवा खरीदी के लिए 36 करोड़ रुपए. अन्य आवश्यक सामान की खरीदी के लिए 20 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है.

- 13 मेडिकल कॉलेज में 6765 बस्तर लगाए थे जिसे बढ़ा कर 8300 कर दिया गया है.

- सभी बिस्तरों पर ऑक्सीजन की व्यवस्था कर दी गई है, इसके साथ ही लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की क्षमता 271 KL से बढ़ाकर 395 KL की गई है.

-ऑक्सीजन जनरेशन के लिए 27 प्लांट की स्थापना की गई है

24 घंटे में सामने आए 14 नए केस

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. बुधवार को भोपाल में सबसे ज्यादा 7 पॉजिटिव आए हैं. इसमें यूके और कनाडा से लौटे दो लोग शामिल हैं जिन्हें काटजू हॉस्पिटल में आईसोलेट किया गया है. इसके अलावा इंदौर में 6 और बैतूल में 1 पॉजिटिव केस मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details