मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP corona Update: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केसों में गिरावट, स्कूल खोलने पर 31 जनवरी को फैसला - Minister Omprakash Sakhlecha tested Positive

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,763 नए केस मिले हैं, जो गुरुवार के कोरोना संक्रमण के आंकड़े से 1,769 केस कम है. ऐसे में एक्टिव केस की संख्या 67,945 रह गई है. हालांकि मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा कोरोना संक्रमित हो गये हैं. (MP corona Update)

MP corona Update 7763 new corona case resisted Minister Omprakash Sakhlecha tested Positive
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केसों में गिरावट

By

Published : Jan 28, 2022, 1:48 PM IST

भोपाल।प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरना के 7,763 नए मामले आये हैं, जबकि 10,016 लोगों ने रिकवर किया है. वर्तमान में एमपी का रिकवरी रेट 90.08% है. प्रदेश में अब एक्टिव केस 67,945 रह गए हैं, जिसमें 1,418 पुलिसकर्मी शामिल हैं. गुरुवार यानी 27 जनवरी को 9,532 कोरोना संक्रमित मिले थे जो पिछले 24 घंटे के कोरोना संक्रमितों के आकड़े से 1,769 केस कम हैं. ये एक अच्छी खबर है लेकिन, कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन को अभी दरकिनार नहीं किया जा सकता है.

स्कूल खोलने पर 31 जनवरी को फैसला

प्रदेश के शिक्षा मंत्री और गृहमंत्री ये पहले से ही साफ कर चुके हैं मध्य प्रदेश में बोर्ड की 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी, लेकिन कोरोना की परिस्थितियों को देखते हुए इनकी तारीखें आगे बढ़ाई जा सकती हैं. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि परीक्षाओं का नया कार्यक्रम जल्द घोषित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्कूलों का संचालन कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हुआ तो स्कूल फिर से खोलने पर विचार किया जाएगा.

एमपी में ऑफलाइन ही होंगी कॉलेज की परीक्षाएं, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का छात्र संगठनों को दो टूक जवाब

सरकार के अनुमान के हिसाब से राज्य में 1 फरवरी को कोरोना की तीसरी लहर का पीक होने की आशंका व्यक्त की गई है. इस दौरान प्रदेश में कोरोना के लगभग 20 हजार मरीज रोज आ सकते हैं. ऐसे में प्रदेश में स्कूल खोले जाने का फैसला अब 31 जनवरी को होगा.

मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा कोरोना संक्रमित

24 घंटे में भोपाल में 1,857 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि इंदौर में 1,498, जबलपुर में 650 और ग्वालियर में 282 नये केस आये हैं. जबलपुर में एक मौत भी रिपोर्ट की गई है. मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. मध्य प्रदेश में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के सब स्ट्रेन BA2 के 26 केस सामने आ चुके हैं. इंदौर में 21 पेशेंट तो शिवपुरी में 5 पेशेंट में नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. इंदौर में नये स्ट्रेन के 20 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 72,224 से अधिक हो गया है और वर्तमान में संक्रमण दर 12.3% तक पहुंच गई है.

एमपी में ऑफलाइन ही होंगी कॉलेज की परीक्षाएं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान

(Stealth Omicron in MP) (BA2 case in MP) (MP corona Update)

ABOUT THE AUTHOR

...view details