मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP corona Update: 24 घंटे में कोरोना से 5 मौतें, इंदौर में सबसे ज्यादा 2,047 संक्रमित, प्रदेश में 7,597 नये केस

मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर में अब मौतों का भी सिलसिला शुरू हो गया है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 5 लोगों की कोरोना से जान गई है, वहीं कोरोना के 7,597 नए केस आये हैं.

MP corona Update 7597 new corona infection case 5 deaths in 24 hours
राज्य में पिछले 24 घंटों में 5 लोगों की कोरोना से जान गई

By

Published : Jan 19, 2022, 12:20 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर घातक होती जा रही है. बीते प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,597 नए केस आए हैं, जिनमें 116 पुलिसकर्मी शामिल हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 43,973 पर पहुंच गई है. वर्तमान में कोरोना की संक्रमण दर 9.82% और रिकवरी रेट 93.43% है. उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. इसके अलावा पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया कोरोना संक्रमित हो गए हैं. तीसरी लहर में वे दूसरी बार संक्रमित हुए हैं. पंचायत मंत्री की पत्नी भी पॉजिटिव आई हैं.

कोरोना से 24 घंटे में 5 मौतें

मध्यप्रदेश में कोरोना से 24 घंटे में 5 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. ग्वालियर जिले में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. इसके साथ ही ग्वालियर में संक्रमण सबसे ज्यादा अधिकारियों और विभागों को अपनी चपेट में ले रहा है. यहां के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा और उनकी पत्नी, इसके साथ ही जिला स्वास्थ्य अधिकारी सहित दो दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारी और एक दर्जन से अधिक पुलिस जवान संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा मौत की खबरें इंदौर और से भी आई हैं.

इंदौर में सबसे ज्यादा 2,047 नये संक्रमित

इंदौर में सबसे ज्यादा 2,047 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. भोपाल में 1,341 और ग्वालियर में 725 केस आए हैं. सागर में 233 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें 7 बच्चे भी शामिल हैं. छिंदवाड़ा में भी 73 लोग पॉजिटिव आए हैं. 8 मेडिकल क्षेत्र से हैं.

Corona In India : भारत में यात्रा प्रतिबंध को लेकर WHO ने कही यह बड़ी बात

कोरोना की चपेट में जय विलास महल और सिंधिया स्कूल फोर्ट भी
ग्वालियर में हालात यह हो चुके हैं कि शहर में लगभग सभी विभागों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं और यही वजह है कि कोरोना अब सिंधिया महल के अंदर भी पहुंच चुका है. 1 दिन पहले की सिंधिया के जय विलास पैलेस में 2 दर्जन से अधिक कर्मचारी संक्रमित निकले थे और इसके साथ ही किले स्थित सिंधिया स्कूल में भी 28 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित हुए थे. लगातार बढ़ रहे संक्रमण के दायरे को लेकर सैलानियों के लिए जय विलास पैलेस को पूरी तरह बंद कर दिया गया है.

24 घंटे में करीब 2 हजार कोरोना टेस्ट कम हुए

पिछले 24 घंटे में करीब 2 हजार कोरोना टेस्ट कम हुए. भोपाल में 1,341 नए केस मिले, जो कि सोमवार के 1,339 केसों के मुकाबले दो ही ज्यादा हैं. मंगलवार को जहां 5,114 जांचें हुईं तो सोमवार को ये करीब 7 हजार हुई थीं. इंदौर में लगातार दूसरे दिन दो हजार के पार नए कोरोना मरीज मिले. एक दिन पहले 2,106 पॉजिटिव मिले थे, यहां संक्रमण दर 18.34% हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details