भोपाल।कोरोना की तीसरी लहर में अब मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ने लगा है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 9 मौतें दर्ज की गई है. वहीं प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 11.49 पर है. बीते 24 घंटे में 9,305 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इधर भोपाल में सैंपलिंग बढ़ाई तो 428 नये मरीज बढ़ गये. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 63 हजार से अधिक हैं.
24 घंटे में 9305 नए मरीज
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है. प्रदेश की हालत फिलहाल चिंताजनक नजर आती है. इस बीच ही संक्रमण के 9305 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जबकि 12,041 लोगों ने बीमारी को मात दी है. जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 63297 हो गई है. वहीं एक दिन में 9 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. यूं तो कोरोना के मामले सभी जिले में आ रहे हैं, लेकिन भोपाल-इंदौर में सबसे अधिक केस सामने आ रहे हैं, बीते 24 घंटे में इंदौर में 1784 नए केस मिले हैं, वहीं भोपाल में 1936 केस सामने आए हैं.
इंदौर में 6 मौत, रतलाम में एक
इंदौर में शनिवार को कोरोना से 6 संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि 1,784 नये मामले सामने आये हैं. बताया जा रहा है कि जिन 6 लोगों की मौत दर्ज की गई, उनमें से 5 को किडनी की परेशानी थी. रतलाम में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 120 कोरोना के नये मरीज मिले हैं. राजधानी भोपाल में 1,936 और जबलपुर में 660 नए संक्रमित मिले हैं. सागर में 115 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अवाला ग्वालियर में 324 पॉजिटिव मरीज मिले, इनमें से 228 मरीज ग्वालियर के हैं, जबकि 76 मरीज दूसरे जिलों के हैं. दतिया में 115, शिवपुरी में 88, मुरैना में 50, श्योपुर में 41 और भिंड में 20 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.