भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना ने फिर पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. कुछ दिन पहले कोरोना के केस जीरो हो गए थे, वहीं अब कोरोना फिर बढ़ने लगा है. इसी कड़ी में इंदौर में 20 नए संक्रमित पाए गए हैं, इसके अलावा राजधानी भोपाल से 8 मरीज मिले हैं. (MP corona Update) (MP corona fourth wave) (New corona cases in MP)
मध्यप्रदेश के मुख्य जिलों और शहरों के कोरोना के आंकड़े:कोरोना की चौथी लहर की आहट ने एक बार फिर से लोगों को डराना शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में जो कोरोना के टेस्ट कराये गये हैं उसमें सबसे अधिक इंदौर में 20 पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. वहीं, राजधानी भोपाल 8 और जबलपुर में 6 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. डिंडोरी, होशंगाबाद, और नरसिंहपुर में 2-2 कोरोना संक्रमित मिले हैं. हालांकि राहत की बात है कि आज कोई भी मौत दर्ज नहीं की गई. बता दें कि कोरोना एक बार फिर से सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते मौत के आंकड़ों में भी इजाफा दर्ज किया गया है. आइए जानते हैं जनवरी से अब तक मौत के आंकड़े-
मौत का बढ़ता आंकड़ा:
महीना | कुल मरीज | संक्रमण से मौत |
जनवरी | 1,79,656 | 51 |
फरवरी | 65,448 | 105 |
मार्च | 1,945 | 5 |
अप्रैल | 354 | 1 |
मई | 1127 | 1 |
जून (अब तक) | 1463 | 5 |