भोपाल। (MP Corona Update) देश-दुनिया में कोरोना के नए ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron variant in MP) के बढ़ते केसेस के बीच मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले (Corona Cases In MP) बढ़ते जा रहे हैं. बीते कई दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखा गया. पिछले 24 घंटे में एमपी में कुल 20 नए मामले सामने आए हैं (20 corona positive cases in 24 hours in MP). इंदौर में विदेश से लौटे 6 और जबलपुर में तुर्की से लौटा एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ओमीक्रॉन संदिग्ध माने जा रहे इन सभी लोगों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं.
इंदौर में विदेश यात्रा से लौटे सभी 12 यात्री कोरोना पॉजिटिव
एमपी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, भोपाल-इंदौर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते राजधानी भोपाल और इंदौर हॉट स्पॉट बना हुआ है. यहां हर दिन कोरोना पॉजिटिव मिलने वालों की संख्या बढ़ रही है. बात करें पिछले 24 घंटे की तो एमपी में कुल 20 नए कोरोना मरीज (20 corona positive cases in 24 hours in MP) सामने आए हैं. इनमें इंदौर से 7 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इंदौर के 7 कोरोना संक्रमितों में से 6 कोरोना पॉजिटिव लोग विदेश यात्रा से लौटे थे. इनका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है. इससे पहले रविवार को भी विदेश यात्रा से लौटे 6 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये थे. ऐसे में विदेश यात्रा से इंदौर लौटे अब तक कुल 12 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. वहीं 8 नए केस के साथ भोपाल पहले नबंर पर है. जबकि सागर से 5 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 183 है.