भोपाल। केंद्रीय मंत्रिमंडल के आज हुए विस्तार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार सरकार की असफलता को ढकने का प्रयास है, कांग्रेस ने कहा कि कोरोना इफेक्ट इतना रहा कि स्वास्थ्य मंत्री और दो राज्य मंत्री को हटा दिया गए हैं.
इंजन बदलने का समय लेकिन डिब्बे बदले जा रहे
कांग्रेस मीडिया सेल के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि एमपी की कांग्रेस सरकार को गिराने के दौरान खरीद फरोख्त हुई थी, अब ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपनी आखिरी किस्त का पेमेंट मिल गया है, उसी के लिए उन्हें यह मंत्री पद मिला है, केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में स्वास्थ्य मंत्री और दो राज्यमंत्री को हटाकर सरकार ने असफलता को स्वीकार किया है.