भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस द्वारा 9 से 15 अगस्त तक तिरंगा सम्मान महोत्सव और पदयात्रा निकालने जा रही है. तिरंगा सम्मान महोत्सव और पदयात्रा की शुरूआत पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ 9 अगस्त को इंदौर के पतालकोट से टंट्या भील की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर करेंगे. कांग्रेस ने संभागवार होने वाले कार्यक्रमों में सभी नेताओं को शामिल होने के निर्देश दिए हैं.
9 अगस्त को करेंगे शुरूआत:प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि 9 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ इंदौर के पातालपानी, 10 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ग्वालियर, 11 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया सागर, 12 अगस्त को चंबल संभाग में सुरेश पचौरी, शहडोल संभाग में राज्यसभा सांसद राजमणी पटेल, 13 अगस्त को रीवा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह, उज्जैन में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव, 14 अगस्त को जबलपुर में विवेक तन्खा, इंदौर में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.