भोपाल। पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तार के बाद बीजेपी-कांग्रेस के नेता आमने-सामने है. मप्र बीजेपी के अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा है कि इस गिरफ्तारी का एक ही संदेश है कि देश और प्रदेश में जहां बीजेपी की सरकार होती है. वहा सिस्टम ठीक से काम करना शुरु कर देता है. राकेश सिंह के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि सिस्टम में तो पिछले पांच साल से घुन लगा है. अगर भ्रष्टाचार की बात करना है तो जरा ईटेंडर घोटाले और व्यापम घोटाले की भी चर्चा करें.
राकेश सिंह के बयान पर जवाब देते हुए मप्र कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि राकेश सिंह ने जो बात बोली है, मैं उससे सहमत हूं. क्योंकि केंद्र में पिछले पांत साल में और मप्र में 15 साल रही बीजेपी की सरकार में घुन लग गया था, दीमक लग गई थी. प्रदेश की सरकार और केंद्र की सरकार की अक्षमता नजर आ रही थी. पूरा देश जानना चाह रहा है, युवा जानना चाह रहे हैं कि हमें रोजगार तो नहीं मिल रहा है. उनके परिवार को बेरोजगारी की आग में झोंका जा रहा है, नौकरियां जा रही हैं. इन बातों से ध्यान भटकाने के लिए नाटकीय तरीके से मीडिया के सामने नया मुद्दा प्रस्तुत कर बीजेपी अपनी अक्षमता को छुपाने का प्रयास कर रही है.