मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

राकेश सिंह पर कांग्रेस का पलटवार, 'चिदंबरम पर बात करने वाले पहले व्यापमं और ई टेंडरिंग का जबाव दे' - राकेश सिंह पर कांग्रेस का पलटवार

पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी-कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं. राजधानी भोपाल में सीबीआई मुख्यालय के सामने चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस मामले में कांग्रेस चिदंबरम के साथ खड़ी नजर आ रही है और उनकी गिरफ्तारी को बदले की कार्रवाई बताते हुए एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है.

राकेश सिंह पर कांग्रेस का पलटवार

By

Published : Aug 22, 2019, 9:03 PM IST

भोपाल। पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तार के बाद बीजेपी-कांग्रेस के नेता आमने-सामने है. मप्र बीजेपी के अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा है कि इस गिरफ्तारी का एक ही संदेश है कि देश और प्रदेश में जहां बीजेपी की सरकार होती है. वहा सिस्टम ठीक से काम करना शुरु कर देता है. राकेश सिंह के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि सिस्टम में तो पिछले पांच साल से घुन लगा है. अगर भ्रष्टाचार की बात करना है तो जरा ईटेंडर घोटाले और व्यापम घोटाले की भी चर्चा करें.

राकेश सिंह पर कांग्रेस का पलटवार

राकेश सिंह के बयान पर जवाब देते हुए मप्र कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि राकेश सिंह ने जो बात बोली है, मैं उससे सहमत हूं. क्योंकि केंद्र में पिछले पांत साल में और मप्र में 15 साल रही बीजेपी की सरकार में घुन लग गया था, दीमक लग गई थी. प्रदेश की सरकार और केंद्र की सरकार की अक्षमता नजर आ रही थी. पूरा देश जानना चाह रहा है, युवा जानना चाह रहे हैं कि हमें रोजगार तो नहीं मिल रहा है. उनके परिवार को बेरोजगारी की आग में झोंका जा रहा है, नौकरियां जा रही हैं. इन बातों से ध्यान भटकाने के लिए नाटकीय तरीके से मीडिया के सामने नया मुद्दा प्रस्तुत कर बीजेपी अपनी अक्षमता को छुपाने का प्रयास कर रही है.

दुर्गेश शर्मा ने कहा कि राकेश सिंह मध्यप्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष है. तो उनसे पूछना चाहता हूं कि वे जरा ईटेंडर पर जवाब दे. जरा व्यापम घोटाले पर जवाब दीजिए, मध्य प्रदेश के अंदर सिंहस्थ घोटाले पर जवाब दीजिए, इन मामलों पर भी जांच चल रही है और आपके साथी घबरा रहे हैं कि हम कैसे बचे, क्या होगा. हम किसी तरह का दुरुपयोग प्रशासन का नहीं कर रहे हैं. लेकिन आपको इन चीजों का जवाब देना पड़ेगा. अन्यथा प्रशासन और कानून जब काम करेगा तब पता लग जाएगा कि घुन और दीमक कहां लगा है.

भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया चिदंबरम की गिरफ्तारी पर प्रदर्शन
पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने भी आक्रमक रुख अपनाया हुआ है. कांग्रेस ने राजधानी भोपाल में सीबीआई मुख्यालय के सामने चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस मामले में कांग्रेस चिदंबरम के साथ खड़ी नजर आ रही है और उनकी गिरफ्तारी को बदले की कार्रवाई बताते हुए एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है. दूसरी तरफ बीजेपी इन आरोपों को नकारते हुए इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई कार्रवाई बताकर और बदले की भावना जैसी चीज को सिरे से खारिज कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details